ऑपरेशन महादेव: 15 दिनों से चल रही थी सुरक्षाबलों की तैयारी, पहलगाम हमले के आतंकियों को किया ढेर
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में शामिल दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत दोनों को मार गिराया है.

भारतीय सुरक्षाबलों को सोमवार (28 जुलाई) को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 2 आतंकवादी सुलेमान और यासिर को ढेर कर दिया है. ये दोनों पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा के करीबी थी. सूत्रों के मुताबिक 15 दिन से इस 'ऑपरेशन महादेव' की तैयारी चल रही थी.
सूत्रों के मुताबिक आतंकी सुलेमान और यासिर पाकिस्तानी सेना के पूर्व कंमाडो थे. इस ऑपरेशन को सेना की स्पेशल फोर्स ने चलाया. रात दिन खोजबीन जारी रही. सुरक्षाबलों ने पिछले 48 घंटों में खास ऑपरेशन चलाया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया.
तीन आतंकियों को किया ढेर
सुरक्षाबलों को ये पुख्ता जानकारी मिली थी कि महादेव की पहाड़ियों में तीन आतंकी छुपे हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और आतंकी सुलेमान, यासिर और अबु हमजा को ढेर कर दिया गया.
एलओसी कर दी सील
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सेना अलर्ट थी. एलओसी को सील कर दिया गया था ताकि ये आतंकी पाकिस्तान वापस न भाग पाएं. भारतीय सेना हमले के बाद से ही इन आतंकियों की तलाश में थी.
आतंकियों के पास से हथियार बरामद
एनकाउंटर के बाद आतंकियों के पास से एके 47 समेत कई हथियार बरामद किए गए. साथ ही इनके पास से खाने-पीने का भी सामान मिला है. ये आतंकी जंगलों में छिपे हुए थे. सोमवार को इन्हें ट्रैक कर मौत के घाट उतार दिया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















