बजट से पहले बोले सीएम उमर अब्दुल्ला, 'ऐसा नहीं होगा कि पहली बार में ही सारे मसले...'
Jammu Kashmir Budget: जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. बजट से पहले उमर अब्दुल्ला ने बताया कि यह कैसा होने जा रहा है.

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने अपनी सरकार के पहले बजट को लेकर कहा कि ऐसी बुनियाद रखी जाएगी जिसपर पांच साल तक काम हो और लोगों की समस्याओं का हल हो सके. उमर अब्दुल्ला ने साथ ही कहा कि एक बार के बजट से सारी समस्या हल नहीं होगी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक श्रीनगर में मीडिया से बातचीत में उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''मैं जानता हूं कि लोगों की अपेक्षाएं हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि जनता की अपेक्षा पर खरे उतरें. लेकिन अहसास होना चाहिए कि जनता ने हमें पांच साल दिए हैं. ऐसा नहीं होगा कि पहले ही बजट में समस्या का हल हो जाएगा लेकिन अच्छी शुरुआत होगी. यह कोशिश होगी कि बुनियाद कायम हो, जिसपर पांच साल बनाते रहे और मुश्किलें हल करें.''
#WATCH | Srinagar | Jammu & Kashmir CM Omar Abdullah says, "I know that people have expectations, and we will meet them. Maybe all issues will not be resolved in the first Budget, but it will be a good start. We will try to lay a foundation and build on it in the next five… pic.twitter.com/i8349gc4J4
— ANI (@ANI) February 21, 2025
केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहला बजट सत्र
छह साल के बाद जम्मू-कश्मीर का पहला बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत 3 मार्च से होगी. अंतिम बार बजट फरवरी 2018 में पेश किया गया था. विधानसभा और निर्वाचित सरकार ना हो पाने के कारण 2019 से लेकर 2024 के बीच जम्मू कश्मीर का बजट संसद द्वारा ही पारित किया जाता रहा है. इतने साल के अंतराल के बाद यहां की सरकार अपना बजट पेश करेगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच फ्लैग मीटिंग होने के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''अगर फ्लैग मीटिंग हुई है तो अच्छी बात है. अगर तनाव को बिना किसी ताकत का इस्तेमाल किए कम किया जाए, यही तो मकसद होता है फ्लैग मीटिंग का.'' यह फ्लैग मीटिंग 75 मिनट तक चली. इसमें सीमा पर शांति बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया गया.
य़े भी पढ़ें- CBI के शिकंजे में खुद भी फंसे और परिवार को भी फंसाया, जानें कौन हैं IAS अधिकारी राजीव रंजन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























