पहलगाम को लेकर CM उमर अब्दुल्ला के इस पोस्ट से गदगद हो जाएंगे आप, तस्वीरें भी शेयर की
Jammu and Kashmir: आतंकी हमले के बाद सुनसान पड़े पहलगाम में पर्यटक लौट रहे हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने कहा- कोशिशें अब रंग ला रही हैं.

Omar Abdullah News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी जा रही थी. इस हमले ने स्थानीय व्यापारियों, होटल व्यवसायियों और गाइड्स की रोज़मर्रा की कमाई पर गहरा असर डाला था. बाजारों में सन्नाटा और होटल खाली पड़े थे. लेकिन अब धीरे-धीरे हालात बदल रहे हैं. पर्यटकों आना फिर से शुरू हो गया है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार (22 जून) को सोशल मीडिया पर पहलगाम की कुछ तस्वीरें साझा कीं. जिनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इलाका एक बार फिर चहल-पहल से भर चुका है. उमर अब्दुल्ला लिखा, "जब मैं पिछली बार पहलगाम आया था, तो मैं एक ऐसे बाजार से साइकिल चलाते हुए गुज़रा था, तब ये जगह लगभग सुनसान पड़ी था. लेकिन आज मैं एक ऐसे पहलगाम लौटा हूं जो चहल-पहल से भरा हुआ है."
The last time I was in Pahalgam I cycled through a market that was all but deserted. Today I came back to a Pahalgam that was bustling with activity. Tourists from various parts of the country competed for space with local picnickers who were enjoying the cool climate & rainy… pic.twitter.com/Mm9puLMOEG
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 22, 2025
देशभर से पहुंच रहे सैलानी, मौसम ने बढ़ाई रौनक
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. ठंडे और हल्की बारिश के बीच लोग परिवारों के साथ पिकनिक मना रहे हैं. उमर अब्दुल्ला ने सोशल साइट पर लिखा, 'यह देखना बेहद संतोषजनक है कि मेरे और मेरे सहयोगियों द्वारा किए गए प्रयास अब धीरे-धीरे रंग ला रहे हैं.'
स्थानीय व्यापारियों में दिखा उत्साह
पर्यटकों की वापसी से स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है. होटल, टैक्सी सेवा, दुकानदार और दूसरे छोटे व्यवसायियों को अब उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी. जिससे उनको रोजगार मिलेगा.
पर्यटन से मिलेगी अर्थव्यवस्था को मजबूती
गौरतलब है कि पहलगाम अमरनाथ यात्रा का अहम पड़ाव होने के साथ-साथ एक प्रमुख पर्यटक स्थल भी है. यहां पर्यटन ही स्थानीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. ऐसे में पर्यटकों की वापसी सिर्फ सौंदर्य का आनंद नहीं, बल्कि रोज़गार और स्थिरता की भी वापसी मानी जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























