Himachal Thunderstorm: हिमाचल में तूफान ने मचाई तबाही, अंधड़ में कई जगह गिरे पेड़, बिजली गुल, 3 घायल
Himachal Thunderstorm: हिमाचल में तूफान ने भारी तबाही मचाई है. 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाले इस तूफान ने कई घरों की छतें उड़ा दी हैं, पेड़ गिर गए हैं और बिजली लाइनें टूट गई हैं.

Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बीती रात तूफान ने खूब तबाही मचाई है. 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चले इस तूफान ने कई घरों की छतें उड़ा दी. कई जगह सड़क पर पेड़ गिर गए. जिसकी वजह से यातायात प्रभावित है. विवाह समारोहों में लगे टेंट उड़ गए. गाड़ियों पर पेड़ गिरने से दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. कई जगह बिजली लाईन टूट गई है. जिससे आधे हिमाचल में ब्लैक आउट हो गया है.
शिमला शहर सहित कांगड़ा, बड़सर, सुजानपुर, ऊना और चंबा के सैकड़ों गांव-घर बीती रात से अंधेरे में है. ठियोग, सराज और कांगड़ा में घरों की छत्त उड़ गई. मैदानी इलाकों में पक चुकी गेहूं की फसल को तूफान से भारी क्षति पहुंची है. शिमला, कुल्लू, चंबा जिला में सेब में हो रही फ्लावरिंग को नुक़सान हुआ है. कांगड़ा, सिरमौर और ऊना में कई जगह शादी और अन्य समारोहों के लिए लगाए गए टेंट भी उड़ गए. तूफान का कहर रात एक बजे तक चला.उससे लोगों में भय का माहौल रहा.
#WATCH | Himachal Pradesh: Trees uprooted in several parts of Shimla after heavy rains lashed the city last night pic.twitter.com/euDH1QNXJ3
— ANI (@ANI) April 17, 2025
कार में सवार तीन लोग घायल
हालांकि तूफान से किसी के हताहत होने कि सूचना नहीं है, लेकिन कांगड़ा के गगल में तूफान के कारण पेड़ गिरने से कार चपेट में आ गई, जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज़ के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रे में हिमपात हुआ है.
भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी की गई है जारी
मौसम केंद्र शिमला में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में 22 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है. 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश में भारी बारिश के साथ-साथ तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और लाहौल स्पीति जिला में कुछ स्थानों पर भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस के प्रदर्शन में बोले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, 'राहुल गांधी पर बदले की भावना से...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















