एक्सप्लोरर
Himachal Weather: हिमाचल में इस तारीख से भारी बारिश का येलो अलर्ट, तीन दिन तक परेशान करेगा मौसम
Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. 28 जून से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

हिमाचल में 28 जून से भारी बारिश का अलर्ट
Source : अंकुश डोभाल
Himachal Pradesh Weather Update: बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के कई हिस्से हीटवेव की चपेट में थे. अब मानसून की एंट्री से पहले धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आ रही है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि इन दिनों प्रदेश में तापमान सामान्य चल रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी बढ़ेगी. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. 28 जून से 30 जून तक मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर मंडी और कांगड़ा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.
28 जून से ही शुरू होगी प्री मानसून एक्टिविटी
डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 28 जून से ही प्री- मानसून एक्टिविटी भी बढ़ने वाली है. धीरे-धीरे मानसून गतिविधि बढ़ने के बाद प्रदेश में मानसून की एंट्री होगी. हालांकि इस बार मानसून की एंट्री कुछ देरी से हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, इस बार प्रदेश में मानसून के दौरान सामान्य बारिश होगी. बीते साल भारी बारिश की वजह से राज्य को 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया था और कई लोगों की जान भी चली गई थी.
कहां कितना डिग्री तापमान?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को चंबा में 38.1, केलांग में 22.9, धर्मशाला में 33.9, कांगड़ा में 39.0, भुंतर में 36.0, हमीरपुर में 38.4, बिलासपुर में 39.0, शिमला में 26.0, मशोबरा में 24.3, कुफरी में 20.0, नारकंडा में 21.3, कसौली में 25.1, जुब्बड़हट्टी में 29.5, कल्पा में 24.3, ताबो में 27.0 और रिकांगपिओ में 30.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















