Himachal: मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया दौरा, जानें- क्या कुछ कहा?
Himachal News: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भारी वर्षा से प्रभावित मंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया.

प्री डिजास्टर सिस्टम लागू करने का प्रयास- विक्रमादित्य सिंह
इसके बाद मंडी शहर के आपदाग्रस्त जेल रो क्षेत्र का दौरा करने के पश्चात प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने इस आपदा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गंहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि तकरीबन 25 घर इस आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं, और तीन लोगों की मृत्यु हुई है.
उन्होंने कि जिला प्रशासन द्वारा आपदा क्षेत्रों में रास्तों और गलियों से मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. मंत्री ने कहा कि सरकार आपदाओं के प्रति गंभीर है और सरकार ने प्री डिजास्टर पर चिंतन शुरू कर दिया है. इसके साथ ही ग्लोबल वार्मिंग का असर देश और दुनिया में देखने को मिल रहा है. कोई ऐसा देश नहीं है जहां इस प्रकार की आपदाएं न आ रही हों.
मैनेजमेंट सिस्टम रोडमैप तैयार किया जाए- विक्रमादित्य सिंह
उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहयोग से अत्याधूनिक तकनीक जैसे अर्ली वार्निंग सिस्टम को लागू करने का प्रयास करेंगे, जिसके लिए डिजास्टर मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा एक रोडमैप तैयार किया जाएगा. प्री डिजास्टर सिस्टम को लागू कर जानमाल के नुकसान को कम किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि एचपीआरआई डीसी और वर्ल्ड बैंक के माध्यम से मंडी रिवालसर रोड का कार्य करवाया जा रहा है, स्थानीय विधायक अनिल शर्मा द्वारा विधानसभा में भी बार-बार एनचएआई की ओर से की गई कटिंग को लेकर भी सवाल उठाए गए कि रिटेंनिग वॉल नहीं लगाई गई.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कई जगह कल्वट सही तरीके से नहीं लगाये गए, जिससे लोगों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. इन सभी मुद्दों को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों और ठेकेदारों से मीटिंग की जा रही है. डेवेल्पमेंट से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
परी शर्मा की रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















