हिमाचल के कांगड़ा में आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब आया था.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार (18 अगस्त) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के दौरान लोग घबराकर अपने-अपने घरों से निकल गए.
भूकंप के झटके रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब महसूस किए गए. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बारिश की तबाही के बीच भूकंप
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में बारिश की भारी तबाही के बीच ये भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. हिमाचल में मानसून से 20 जून से अब तक 268 मौतें, 336 घायल, 37 लापता, 2194 करोड़ का नुकसान हुआ है.
हिमाचल में 400 सड़कें बंद
यहां 3 नेशनल हाईवे समेत 400 सड़कें बंद, 760 ट्रांसफार्मर ठप, 186 पेयजल योजनाएं प्रभावित, 27385 पशु पक्षी बहे, अभी तक कुल 74 लैंडस्लाइड हुए, 77 फ्लैश फ्लड और 36 क्लाउड ब्रस्ट हुए.
शिमला से टूटा संपर्क
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 400 सड़कें बंद हो गईं. अधिकारियों ने कहा कि हालांकि इसमें कोई जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है.
सतलुज नदी के कटाव और भूस्खलन के कारण शिमला जिले के सुन्नी इलाके में तत्ती-पानी के पास शिमला-मंडी सड़क बंद कर दी गई है. सड़क की चौड़ाई कम होकर 1.5 मीटर हो गई है जिसके कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खतरनाक हो गयी है. थाली पुल से होकर गुजरने वाला वैकल्पिक मार्ग भी बंद है, जिससे करसोग का शिमला से संपर्क टूट गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















