WFI का दफ्तर बृजभूषण सिंह के घर में शिफ्ट होने पर भड़कीं विनेश फोगाट, बोलीं- 'अभी भी यह...'
Vinesh Phogat News: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के घर में WFI का ऑफिस शिफ्ट करने पर केंद्र को घेरा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि खेल मंत्री अपनी आंखें खोलेंगे.

Vinesh Phogat On Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का दफ्तर फिर से अपने पुराने पते पर दिल्ली के अशोका रोड स्थित बृजभूषण शरण सिंह से घर में शिफ्ट किया गया है. यौन उत्पीड़न के आरोपी कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के घर से WFI का ऑफिस चलाए जाने को लेकर अब पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने केंद्र सरकार को घेरा है.
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''अभी भी यह कंट्रोल इसीलिए है ताकि इसके खिलाफ लड़कियां कोर्ट में गवाही ना दें और उनको उनके करियर का डर बना रहे. खेल मंत्री मनसुख मंडाविया जी उम्मीद करते हैं आप कभी तो अपनी आंखें खोलेंगे.''
अभी भी यह कंट्रोल इसीलिए है ताकि इसके ख़िलाफ़ लड़कियाँ कोर्ट में गवाही ना दें और उनको उनके करियर का डर बना रहे। @mansukhmandviya खेल मंत्री जी उम्मीद करते हैं आप कभी तो अपनी आँखें खोलेंगे 🙏 https://t.co/0MhQS9J0jd
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) January 25, 2025
भारतीय कुश्ती महासंघ ने क्या कहा?
'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक कुश्ती महासंघ ने बृज भूषण शरण सिंह के आवास से काम करने की बात स्वीकार की है. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने गुरुवार (24 जनवरी) को कहा कि यह एक अस्थायी व्यवस्था है और संस्था अगले महीने की शुरुआत में कनॉट प्लेस में एक नए दफ्तर में चली जाएगी.
दिसंबर 2023 में WFI को निलंबित किया गया था
डब्ल्यूएफआई को दिसंबर 2023 में खेल मंत्रालय द्वारा निलंबित कर दिया गया था. डब्ल्यूएफआई के एक सूत्र ने कहा, "हम एक छोटे से हरि नगर के ऑफिस से काम करते थे और एक बेहतर जगह की तलाश में थे, लेकिन सरकारी निलंबन की वजह से अनिश्चितता के कारण पूर्ण कार्यालय में शिफ्ट होने में देरी हुई. बसंत पंचमी पर, हम सीपी में नए ऑफिस में चले जाएंगे. यह सारा भ्रम निलंबन के कारण है."
बता दें कि बृजभूषण सिंह पर विनेश फोगाट सहित देश के कई पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मसले को लेकर पहलवानों ने कई दिनों तक जंतर-मंतर समेत दिल्ली की सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया था. पिछले साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा था और जीत हासिल हुई थी.
ये भी पढ़ें:
Haryana: बसपा नेता हरबिलास रज्जू माजरा की हत्या, बदमाशों ने कार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
Source: IOCL




















