राव नरेंद्र सिंह बने हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिली ये जिम्मेदारी
Haryana Congress News President: कांग्रेस ने राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा पार्टी ने भूपेंद्र हुड्डा को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

हरियाणा में कांग्रेस ने बड़ा बदलाव किया है. पार्टी ने राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी दी है.
राव नरेंद्र सिंह को उदयभान की जगह हरियाणा कांग्रेस का प्रमुख बनाया गया है. पार्टी ने प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के करीब 10 महीने बाद प्रदेशाध्यक्ष बदला है.
Rao Narender Singh appointed as the President of the Haryana Pradesh Congress Committee
— ANI (@ANI) September 29, 2025
Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda appointed as the Leader of the Congress Legislature Party of Haryana. pic.twitter.com/fcMtpGrXmh
3 बार के विधायक और मंत्री रह चुके हैं राव नरेंद्र सिंह
राव नरेंद्र सिंह तीन बार के विधायक रह चुके हैं. साथ ही हरियाणा सरकार में मंत्री पद की जिम्मदारी भी संभाल चुके हैं. उन्होंने 1996, 2000 में अटेली से और 2009 में नारनौल से विधानसभा चुनाव जीता था. वहीं प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं.
10 महीने से खाली पड़ा था सीएलपी का पद
वहीं भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा चुनाव के लगभग एक साल बाद कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता बनाया गया है. कांग्रेस ने पिछले 10 महीने से अपने सीएलपी नेता की घोषणा नहीं की थी. अधिकांश कांग्रेस विधायक हुड्डा के प्रति निष्ठा रखते थे और चाहते थे कि पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी द्वारा बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने में विफल रहने के बाद उन्हें सीएलपी नेता नियुक्त किया जाए.
हालांकि, पार्टी ने खाली पड़े पद पर हुड्डा या किसी और को नियुक्त नहीं किया. इसके साथ ही हुड्डा एक बार फिर राज्य में पार्टी के निर्विवाद नेता के रूप में उभरे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























