Haryana Election Results: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का खट्टर पर निशाना? बोले- 'एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हमें...'
Haryana Election Results 2024: हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. इस बीच राव इंद्रजीत सिंह के बयान की चर्चा होने लगी है.
हरियाणा में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. लेकिन इस बीच केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ऐसा बयान दिया है, जिससे सवाल उठने लगे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पर ही निशाना साधा दिया.
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, "एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हमें बांटना चाहा. पूर्व मुख्यमंत्री ने दक्षिणी हरियाणा में नए-नए नेता बनाने चाहे. आज तक जो खुद नेता नहीं बन पाए उन्होंने हमारे 40 वर्षों के परिश्रम में बाधा डालने की कोशिश की. इस बार अहीरवाल ने तीसरी बार सरकार बनाई. नए लोगों को टिकट दिलाने का काम किया."
जब केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तब राव इंद्रजीत सिंह को मुख्यमंत्री बनाने के नारे लगे. बता दें कि चुनाव से पहले उन्होंने सीएम पद पर दावा ठोंक दिया था.
बेटी आरती राव ने अटेली से जीता चुनाव
हरियाणा की अटेली विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री की बेटी आरती राव को इस बार बीजेपी ने टिकट दिया था. वो इस सीट से जीतने में कामयाब रहीं. आरती राव को कुल 57737 वोट मिले. बीएसपी के अत्तर लाल दूसरे नंबर पर रहे और उनके खाते में 54652 वोट गए. आरती 3085 वोटों से विजयी हुईं. कांग्रेस की अनीता यादव 30037 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.
बता दें कि आरती राव की जीत के खास मायने हैं. हरिायाणा में बीजेपी ने भले ही ऐतिहासिक जीत दर्ज की है लेकिन सियासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले कई हेवीवेट नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के भव्य बिश्नोई को आदमपुर सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा. इसके अलावा हरियाणा के आठ कैबिनेट मंत्री भी जीतने में कामयाब नहीं हो रही. वहीं, दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला और अभय चौटाला जैसे बड़े नाम भी जीत का स्वाद चखने में कामयाब नहीं हो पाए. (रेवाड़ी से देशराज की रिपोर्ट)
हार के बाद कांग्रेस में 'कलह', निशाने पर भूपेंद्र हुड्डा, सैलजा का जिक्र कर पार्टी उम्मीदवार ने घेरा