हार के बाद कांग्रेस में 'कलह', निशाने पर भूपेंद्र हुड्डा, सैलजा का जिक्र कर पार्टी उम्मीदवार ने घेरा
Haryana Election Result 2024: असंध सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुमारी सैलजा को दूर रखना भी हार की बड़ी वजह है.
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद अब पार्टी के ही उम्मीदवार प्रदेश का नेतृत्व करने वाले नेताओं को घेर रहे हैं. कांग्रेस के उम्मीदवारों ने हार का ठीकरा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर फोड़ा है. हरियाणा की असंध सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी ने हार के लिए दोनों पिता पुत्र को जिम्मेदार ठहराया है.
असंध सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी ने कहा, ''बाप-बेटे की वजह से कांग्रेस हारी है. कुमारी सैलजा को दूर रखना भी हार की बड़ी वजह है. चुनाव के दौरान गठबंधन भी होना चाहिए था. दूसरे दलों से गठबंधन होता तो उसका फ़ायदा भी कांग्रेस को मिलता. बता दें कि शमशेर सिंह क़रीब 2300 वोट से हारे जबकि इस सीट पर AAP उम्मीदवार को क़रीब 4200 वोट मिले.
कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर सिंह परी ने भी खड़े किए सवाल
अंबाला कैंट से कांग्रेस उम्मीदवार परविंदर सिंह परी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सवाल खड़े किये. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, '' लगातार हार रहे लोगों को टिकट दिया गया. कुमारी सैलजा जैसे लोगों को पीछे किया गया, जिसकी वजह से कांग्रेस हारी.'' उन्होंने ये भी कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंडिया गठबंधन के दलों को अलग रखा, जिसकी वजह से भी कांग्रेस को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
हरियाणा में किस दल के खाते में कितनी सीटें?
हरियाणा में विधानसभा की सभी 90 सीटों पर नतीजे मंगलवार (8 अक्टूबर) को घोषित किए गए. चुनाव परिणाम बेहद ही चौकाने वाले आए. बीजेपी को इस चुनाव में शानदार जीत हासिल हुई और राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत हासिल हुई है. कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई. जबकि INLD के 2 उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे. वहीं, तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी विजयी पताका लहराया. हरियाणा में सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा में BJP हुई और मजबूत, 50 तक पहुंचा आंकड़ा, दो निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन