Nayab Singh Saini Oath Ceremony Live: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, अनिल विज समेत 13 नेता बने मंत्री
Nayab Singh Saini Oath Ceremony Live: नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. प्रदेश में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है.
LIVE
Background
Nayab Singh Saini Oath Ceremony Live: हरियाणा में बीजेपी ने बंपर जीत के बाद तीसरी बार बना ली है. गुरुवार (17 अक्टूबर) को नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उनके साथ कई मंत्रियों को भी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.
नायब सिंह सैनी (54) ने बुधवार (16 अक्टूबर) को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और पंचकूला में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये बड़े नेता होंगे शामिल
पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) सहित कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार लोग होंगे शामिल
हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए चुनावों में भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीट जीतकर राज्य में ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल हासिल किया. वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की. हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के साथ-साथ सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पार्टी नेताओं ने कहा कि इस बड़े कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
Haryana Oath Ceremony Live: किस जाति से कितने मंत्री?
हरियाणा में इन जातियों के नेता बनाए गए मंत्री
Haryana Oath Ceremony Live: CM नायब सिंह समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ
नायब सिंह सैनी समेत 14 मंत्रियों ने शपथ ली है.
नायब सिंह सैनी
अनिल विज
कृष्ण लाल पंवार
राव नरबीर
महिपाल ढांढा
विपुल गोयल
अरविंद शर्मा
श्याम सिंह राणा
रणवीर गंगवा
कृष्ण बेदी
श्रुति चौधरी
आरती सिंह राव
राजेश नागर
गौरव गौतम
Haryana Oath Ceremony Live: गौरव गौतम भी बनाए गए मंत्री
हरियाणा की पलवल विधानभा सीट से चुनाव जीतकर आए गौरव गौतम को भी नायब सिंह सैनी कैबिनेट में जगह दी गई है. उन्होंने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का दर्जा दिया गया है.
Haryana Oath Ceremony Live: राजेश नागर ने भी ली शपथ
राजेश नागर को नायब सिंह सैनी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. नागर तिगांव से विधायक चुनकर आए हैं. 2019 में भी तिगांव से जीत चुके हैं.
Haryana Oath Ceremony Live: आरती सिंह राव ने भी ली मंत्री पद की शपथ
बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह को भी नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री बनाया गया है. आरती
अटेली से चुनाव जीतकर आई हैं. आरती राव इस बार अपना पहला चुनाव लड़ीं और जीतीं. शूटिंग खिलाड़ी भी रहीं हैं.