खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन जारी, 17वें दिन PM मोदी को लिखी चिट्ठी
Jagjit Singh Dallewal News: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि 2011 में जब आप गुजरात के CM थे तो आप ने तत्कालीन PM मनमोहन सिंह को चिट्ठी भेजकर MSP पर कानून की मांग की थी.

Jagjit Singh Dallewal Letter To PM Modi: हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. खनौर बॉर्डर पर आमरण अनशन के 17वें दिन गुरुवार (12 दिसंबर) को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने MSP गारंटी समेत 13 मांगों को पूरा करने की बात दोहराई है. उन्होंने ये भी कहा है कि अगर अनशन के दौरान मेरी मृत्यु हो जाती है तो इसके लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार होंगे.
उधर, किसान आंदोलन से जुड़े दोनों मोर्चों ने अपील की है कि शुक्रवार (13 दिसंबर) को देशभर में सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकारों के पुतले जलाए जाएं और 16 दिसंबर को देशभर में पंजाब के अलावा तमाम राज्यों में जिला और तहसील स्तर पर ट्रैक्टर मार्च किये जायें. 16 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च के बाद सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की ओर से हस्ताक्षरित चिट्ठी जिला और तहसील अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजी जाएगी.
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पत्र में क्या लिखा?
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ''मैं देश का एक साधारण किसान हूं और बड़े भारी और दुखी मन से आपको पत्र लिख रहा हूं. एमएसपी गारंटी कानून समेत 13 मांगों को पूरा कराने के लिए 13 फरवरी से संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसान आंदोलन चल रहा है. जब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की सरकार टस से मस नहीं हुई तो दोनों मोर्चे के फैसले के मुताबिक मैंने 26 नवंबर से आमरण अनशन शुरू किया.''
उन्होंने आगे लिखा, ''मेरे आमरण अनशन को आज 17वां दिन है, मुझे उम्मीद है कि आप के सलाहकारों ने मेरे स्वास्थ्य और आंदोलन की स्थिति के बारे में आपको अवगत करा ही दिया होगा. ये सिर्फ हमारी मांगें नहीं हैं बल्कि सरकारों द्वारा अलग-अलग समय पर किए गए वायदे हैं.
'आपने 2011 में तत्कालीन पीएम को लिखी थी चिट्ठी'
डल्लेवाल ने ये भी लिखा, ''आपको याद होगा ही होगा कि 2011 में जब आप गुजरात के सीएम और उपभोक्ता मामलों की कमेटी के चेयरमैन थे तो आप ने तत्कालीन पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को चिट्ठी भेजकर कहा था कि किसान और व्यापारी के बीच में फसल खरीदी संबंधी कोई भी लेनदेन सरकार द्वारा घोषित MSP से नीचे नहीं होना चाहिए और इसके लिए कानून बनना चाहिए.''
PM मोदी ने अपने खुद के वादे पूरे नहीं किए- जगजीत सिंह डल्लेवाल
किसान नेता ने पत्र में आगे लिखा, ''साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद आज तक आपने अपने खुद के वादे पूरे नहीं किए. 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आपने कहा था कि अगर आप पीएम बने तो पहली कलम से स्वामीनाथन आयोग C2+50% फॉर्मूले को लागू करेंगे लेकिन 2015 में आपकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि आप इसे लागू नहीं कर सकते.''
ये भी पढ़ें: 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था, आंदोलन के 303 दिन पूरे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























