IPS सागर प्रीत हुड्डा बने चंडीगढ़ के DGP, जानें कौन हैं?
Who is Sagar Preet Hooda: IPS डॉ. सागर प्रीत हुड्डा का तबादला कर चंडीगढ़ का डीजीपी नियुक्त किया गया है. हुड्डा जनवरी 2024 से दिल्ली पुलिस के खुफिया विभाग के विशेष आयुक्त के रूप में कार्यरत थे.

IPS डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को चंडीगढ़ का DGP नियुक्त किया गया है. हुड्डा अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1997 बैच के अधिकारी हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि हुड्डा का दिल्ली से चंडीगढ़ तबादला कर दिया गया है और वह तत्काल प्रभाव से डीजीपी का पदभार ग्रहण करेंगे.
सागर प्रीत हुड्डा पुष्पेंद्र कुमार की जगह लेंगे. उन्हें 1 अप्रैल 2025 को कार्यभार दिया गया था. इससे पहले सुरेंद्र सिंह यादव 16 मार्च 2024 से 30 मार्च 2025 तक चंडीगढ़ के डीजीपी रहे.
दिल्ली पुलिस में किस पद पर थी तैनाती
सागर प्रीत हुड्डा जनवरी 2024 से दिल्ली पुलिस के खुफिया विभाग के विशेष आयुक्त के रूप में कार्यरत थे. इससे पहले, उन्होंने जनवरी 2022 से जनवरी 2024 तक विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) का प्रभार संभाला था. उन्होंने फरवरी 2021 से फरवरी 2022 के बीच दिल्ली में संयुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम किया.
सागर प्रीत हुड्डा के पास सरकारी प्रशासन का लंबा अनुभव है और वे शासन, संघर्ष समाधान, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, मैनेजमेंट और पॉलिसी एनालिसीस में एक्सपर्ट हैं.
IPS Dr Sagar Preet Hooda appointed as DGP Chandigarh pic.twitter.com/ydwgZPSRoP
— ANI (@ANI) July 15, 2025
सागर प्रीत हुड्डा ने कहां-कहां से की पढ़ाई?
हुड्डा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एडवर्ड एस. मेसन फेलो के रूप में लोक नीति विश्लेषण (2014-15) में मास्टर की डिग्री ली है.
सागर प्रीत हुड्डा ड्यूक यूनिवर्सिटी के सैनफोर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी से लोक वित्त (2012) में सर्टिफिकेट हासिल किया. उन्होंने 2006 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से लीडरशीप और ग्लोबलाइजेशन में भी एक कोर्स किया है.
उन्होंने 1991 से 1997 तक पंजाब यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पीएचडी की. इससे पहले, उन्होंने 1989 से 1991 तक पंजाब यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री ली.
Punjab: कौन थे 'टर्बन टॉरनेडो' फौजा सिंह? 114 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















