'कुछ लोग समानांतर BJP चला रहे हैं...' हरियाणा के मंत्री अनिल विज का विस्फोटक दावा
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर बीजेपी चला रहे हैं, पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है. विज पहले भी राज्य बीजेपी में गुटबाजी के संकेत दे चुके हैं.

हरियाणा के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज एकबार फिर राज्य के पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने शुक्रवार (12 सितंबर) को एक्स पर लिखा, ''अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर बीजेपी चला रहे हैं, जिनको ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है. कमेंट बॉक्स में लिखें कि हम क्या करें? पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है.''
इसी साल फरवरी में ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज ने दावा किया था कि अक्टूबर 2024 में अंबाला कैंट सीट से उन्हें चुनाव हराने की साजिश रची गई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को निशाने पर लिया था.
आशीष तायल का किया था जिक्र
हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा था कि सीएम नायब सिंह सैनी के दोस्त के साथ जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं, वही लोग बीजेपी विरोधी उम्मीदवार चित्रा सरवारा के साथ भी दिख रहे हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है. उन्होंने कहा, "आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं. तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए हैं तो फिर प्रश्न उठता है बीजेपी उम्मीदवार की मुखालफत किसने करवाई?"
2024 के चुनाव में अनिल विज को निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा ने कड़ी चुनौती दी थी. विज को 59,858 वोट मिले. वहीं सरवारा को 52,581 वोट मिले. कांग्रेस के उम्मीदवार को 14,469 नोट मिले. 2019 में अनिल विज को 64,571 वोट मिले थे. इस चुनाव में भी कांग्रेस की पूर्व नेता सरवारा ने 44,406 वोट हासिल किए थे.
अंबाला छावनी से सात बार के विधायक अनिल विज ने फरवरी में कहा था कि ‘‘पदभार संभालने के बाद से वह (सैनी) ‘उड़न खटोला’ (हेलीकॉप्टर) पर सवार हैं. अगर वह नीचे आए, तो उन्हें लोगों की पीड़ा दिखाई देगी.’’
बीजेपी ने दिया था नोटिस
इस विवाद के बीच बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया था. इसका जवाब भी विज ने भेज दिया. नोटिस को लेकर तब अनिल विज ने कहा था कि तूफानों से मैं खेलता हूं, मैं खुद भी एक तूफान हूं, मुझसे टकराने वालों के लिए उनके अंत का पैगाम हूं.
हालांकि बाद में मामला शांत हो गया. अब एक बार फिर अनिल विज ने सवाल उठाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का वो कौन नेता है जो अनिल विज को नुकसान पहुंचा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























