विधानसभा में आगबबूला हुए अनिल विज ने किसे कहा, 'मुझसे मत खेल, मैं आग हूं, फैल गया तो...'
Haryana Minister Anil Vij News: हरियाणा विधानसभा में अनिल विज उस समय आगबबूला हो गए जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाषण दे रहे थे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने टोका.

Haryana Minister Anil Vij: हरियाणा विधानसभा में मंत्री अनिल विज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच तकरार जारी है. इस बीच विज ने गुरुवार (27 मार्च) को हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा, ''हुड्डा साहब बार-बार मेरा नाम ले लेते हैं, मैं इनको कहना चाहता हूं. मुझसे मत खेल, मैं आग हूं. मुझसे मत खेल...मैं आग हूं...मैं फैल गया तो तू भाग भी नहीं पाएगा.''
वहीं शुक्रवार को विज ने कहा, ''तूफानों से खेलता हूं मैं. मैं खुद भी एक तूफान हूं. मुझसे टकराने वालों के, मैं अंत का पैगाम हूं.''
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार (27 मार्च) को बजट पर जवाब दे रहे थे. तभी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट पर सवाल उठाते हुए कर्ज को लेकर घेरा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 10 साल में प्रदेश पर हुए कर्ज को बीजेपी सरकार की मेहरबानी बताया.
इसको लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज ने आपत्ति जताई और कहा कि ये बीच में रनिंग कमेंट्री क्यों बोल रहे हैं. तुम्हारी (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) भागने की नीयत है. इसके बाद हुड्डा ने नाराजगी जताई. हुड्डा के बयान से अनिल विज आगबबूला हो गए.
सीएम ने क्या कहा?
इस पर स्पीकर हरिंदर कल्याण ने कहा कि दोनों को एक दूसरे को टोके बिना दिल नहीं लगता है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों में क्या सिस्टम है, वो वही जानते हैं. हम इनकी बातों में नहीं जाते हैं.
बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हुड्डा ने भी एक दूसरे से शायराना अंदाज में चुटकी ली. सैनी ने कहा, ''जो चलते रहे भटकी हुई राह पर, आज हमें रास्ता दिखाने लगे हैं.' वहीं इसपर हुड्डा ने कहा, “आपकी एक उमर से यही रिवायत रही है, बेकसूरों को कसूरवार साबित करते रहे हैं.”
पहले भी हुई नोकझोंक
हरियाणा के मंत्री अनिल विज और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच बुधवार को भी दोस्ताना नोकझोंक देखने को मिली. नोकझोंक के दौरान विज ने हुड्डा की ओर इशारा करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में गाया, ''हमने उनको भी चुप-चुप के जाते देखा उन गलियों में...''. जब कुछ विधेयक पारित हो रहे थे, तो हुड्डा खड़े हुए और एक विधेयक का जिक्र करते हुए विज से कहा, ''तेरे जैसे नहीं समझ सकते (आपके जैसे लोग समझ सकते हैं)''. इसपर सदन में ठहाके लगे.
इसपर सात बार के विधायक विज ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''समझ तो मुझे सब आ गया, मैं गाने के माध्यम से बताना चाहता हूं. हमने उनको भी चुप-चुप के...सब पता मैंने, सब जानू मैं''. हुड्डा फिर उठे और हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ''जब विज बोलेंगे, तो हम अपने कानों में उंगलियां डाल लेंगे.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















