Haryana: सिंगल मदर बनीं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, जानें- क्या रखा बेटे का नाम?
Haryana News: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सरोगेसी के जरिए सिंगल मदर बनी हैं. तीन माह के बेटे का नाम राव जयवीर सिंह रखा गया है, जो अपने नाना राव इंद्रजीत की विरासत आगे बढ़ा सकता है.

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सरोगेसी के जरिए सिंगल मदर बन गई हैं. उनका बेटा तीन महीने का हो चुका है और उसका नाम राव जयवीर सिंह रखा गया है. माना जा रहा है कि जयवीर अपने नाना और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा सकता है.
हालांकि, परिवार की ओर से इस खबर को सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन मंत्री के निजी सहायक नवीन यादव ने इस बात की पुष्टि की है. जयवीर का पालन-पोषण फिलहाल मंत्री आवास पर हो रहा है.
आरती राव के परिवार में कौन-कौन?
दिल्ली में जन्मीं 46 वर्षीय आरती राव हरियाणा की राजनीति का जाना-पहचाना चेहरा हैं. उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह केंद्र सरकार में संस्कृति मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं और गुरुग्राम से लोकसभा सांसद भी हैं. वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं.
आरती के परदादा राव तुला राम 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के वीर स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं. अब आरती राव के बेटे जयवीर से उम्मीद की जा रही है कि वह इस परिवार की राजनीतिक परंपरा को आगे बढ़ाएगा.
आरती राव की शिक्षा और निजी जीवन
आरती राव ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है. वे अविवाहित हैं और अब सरोगेसी के जरिए मां बनने के बाद सिंगल मदर का जीवन जी रही हैं. उनका यह निर्णय व्यक्तिगत रूप से साहसिक माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने सामाजिक मान्यताओं से हटकर मातृत्व को अपनाने का रास्ता चुना है.
जानकारी के मुताबिक, परिवार के अन्य सदस्य भी राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं, लेकिन राजनीतिक पहचान मुख्य रूप से उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह के माध्यम से ही बनी हुई है.
आरती राव का सिंगल मदर बनना केवल व्यक्तिगत ही नहीं, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हरियाणा की राजनीति में राव परिवार का गहरा प्रभाव है और इस परिवार की विरासत अब नई पीढ़ी तक पहुंचने वाली है.
Source: IOCL





















