Haryana में होली पर खूनी खेल! 3 अलग-अलग रहस्यमयी हत्याओं से दहशत, जांच में जुटी पुलिस
Faridabad Murder Cases: होली के दिन हरियाणा में 3 अलग-अलग हत्या के मामले सामने आए हैं जिससे शहर में दहशत फैल गई है. पुलिस जांच में जुटी है और मामले की छानबीन जारी है.

Faridabad Murder News: एक तरफ जहां लोग रंगों के त्योहार का जश्न मना रहे थे वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद की सड़कों पर खून बह रहा था. हरियाणा के फरीदाबाद में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि होली के दिन ही अरावली की पहाड़ियों में 14 वर्षीय एक लड़के का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शनिवार (14 मार्च) को इस संबंध में जानकारी दी.
पहली घटना मुजेसर इलाके के संजय कॉलोनी में हुई, जहां पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े को रोकने गए 22 वर्षीय सूरज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के पिता सदानंद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सूरज एक निजी कंपनी में काम करता था और होली खेल रहा था, तभी उसने कुछ लोगों को अपने पड़ोसी बिट्टू के साथ झगड़ते देखा. जब सूरज ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया.
सदानंद ने बताया, "उन्होंने मेरे बेटे को बेरहमी से पीटा और भाग गए. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई." पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और तीन आरोपियों – कुलदीप, ऋषभ और अंकित को गिरफ्तार किया गया है.
सराय इलाके में युवक की हत्या
दूसरी घटना सराय इलाके में हुई, जहां 25 वर्षीय दीपक उर्फ बैंतरा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, यह घटना बाईपास रोड पर डबल डेकर बस के अंदर हुई, जब दीपक और आरोपी शराब पी रहे थे. इसी दौरान आरोपी ने दीपक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
अरावली पहाड़ी में मिला नाबालिग का शव
इसके अलावा, पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय फैजान नामक लड़का अरावली के बड़खल पहाड़ी के जंगलों में मृत पाया गया. फैजान शुक्रवार (14 मार्च) की नमाज के लिए मस्जिद गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. उसके पिता इरफान ने शिकायत दर्ज कराई कि फैजान दोपहर करीब दो बजे मस्जिद से निकला था, लेकिन बाद में उसका शव पहाड़ी पर मिला. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.
तीनों घटनाओं को लेकर पुलिस जांच में जुटी है और संबंधित मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें - हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस, अयोध्या समेत इन 5 शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
Source: IOCL






















