हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP ने तोड़ा 2014 और 2019 का रिकॉर्ड, रुझानों में लगाया अर्धशतक
Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024: हरियाणा में रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. पहले पीछे चल रही बीजेपी अब 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. सीएम नायब सैनी आगे चल रहे हैं.
Haryana News: हरियाणा में सुबह कांग्रेस जहां आगे चल रही थी वहीं कुछ घंटों के बाद बीजेपी लीड करने लगी. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 11.30 बजे के रुझानों में बीजेपी ने 50 सीटों पर बढ़त बना ली. यानी रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गई है और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे नजर आ रही है.
आईएनएलडी और बसपा एक-एक पर आगे है जबकि चार निर्दलीय भी अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. यह जानकारी भी सामने आई है कि बीजेपी को शहरी इलाकों में बढ़त मिली है. शहरी 12 सीटों में से 10 पर बीजेपी को बढ़त है जबकि दो पर कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है.
As per the latest EC data, BJP is leading on 50 of the 90 seats - crossing the majority mark of 46. Congress leading on 34 seats. #HaryanaAssemblyPolls2024 pic.twitter.com/66H3AnsPn0
— ANI (@ANI) October 8, 2024
सीएम नायब सैनी चल रहे हैं आगे
बीजेपी के जिन प्रत्याशियों ने बढ़त बना रखी है उनमें कालका से शक्ति रानी शर्मा, पंचकुला से ज्ञान चंद गुप्ता, यमुनानगर से घनश्याम दास, रादौर से श्याम सिंह राणा, लाडवा से नायब सिंह सैनी, थानसेर से सुभाष सुधा, पुंडरी से सतपाल जांबा, नीलोखेड़ी से भगवान दास, करनाल से जगमोहन आनंद, घरौंडा से हरविंदर कल्याण, असंध से योगेंद्र सिंह राणा, पानीपत ग्रामीण से महिलापल ढांडा, पानीपत शहर से प्रमोद कुमार विज, इसराना से कृष्ण लाल पंवार, समालखा से मनमोहन भढाना, खरखौदा से पवन खरखौदा, सोनीपत से निखिल मदान आगे हैं.
तोशाम से श्रुति चौधरी को बढ़त
जय प्रकाश दलाल लोहारु से, अमेद से बाढड़ा से, सुनील सतपाल सांगवान दादरी से, घनश्याम सर्राफ भिवानी से, श्रुति चौधरी तोशाम से, कपूर सिंह बवानी खेड़ा से, रेनु डाबला कलानौर से, ओम प्रकाश यादव नारनौला से, अभे सिंह यादव नांगल चौधरी से, कृष्ण कुमार बावल से, अनिल यादव कोसली से, लक्ष्मण सिंह यादव रेवाड़ी से, बिमला चौधरी पटौदी से , राव नरबीर सिंह बादशाहपुर से, मुकेश शर्मा गुड़गांव से, तेपाल तवर सोहना से, मनोज कुमार हथीन से, गौरव गौतम पलवल से, सतीष कुमार फंगा फरीदाबाद एनआईटी, धनेश अदलखा बड़खल से, मूल चंद शर्मा बल्लभगढ़ से, विपुल गोयल फरीदाबाद से और राजेश नागर तिगांव से आगे चल रहे हैं.
वहीं, गोहाना से अरविंद कुमार शर्मा, सफीदों से राम कुमार गौतम, कृष्ण लाल मिढ़ा, नरवाना से कृष्ण कुमार, फतेहाबाद से दुड़ा राम, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, हांसी से विनोद भयाना, बरवाला से रणबीर गंगवा, नलवा से रणधीर पनिहार आगे चल रहे हैं.
निर्दलीय सावित्री जिंदल भी आगे
चार निर्दलीय भी आगे हैं जिनमें अंबाला छावनी से चित्रा सरवारा, गन्नौर से देवेंद्र कादियान, हिसार से सावित्री जिंदल और बहादुरगढ़ से राजेश जून ने बढ़त बना रखी है.
ये भी पढ़ें - Haryana Election Result 2024: हरियाणा फिर सही साबित हुई पुरानी सियासत! बार-बार दोहराया जा रहा इतिहास