हरियाणा में नतीजों से पहले नेता कैसा बिता रहे फुर्सत के पल? क्या कर रहे CM सैनी-हुड्डा और चौटाला
Haryana Election Result 2024: हरियाणा में मतगणना से पहले नेता फुर्सत के पल बिता रहे हैं. कई नेता मंदिर जा रहे हैं तो कई अपने समर्थकों से मिल रहे हैं तो कोई परिवार के साथ टाइम बीता रहे हैं.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कई सप्ताह के व्यस्त प्रचार अभियान के बाद मतदान समाप्त होने के साथ ही राज्य में नेता फुर्सत के कुछ क्षण बिता रहे हैं और उन्हें अब आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है. कुछ नेता जहां अपने प्रियजनों के साथ समय बिता रहे हैं तो वहीं कुछ अन्य नेताओं ने मंदिरों और पवित्र स्थानों पर जाकर बेहतर नतीजों के लिए आशीर्वाद मांगा.
यह राज्य में नेताओं के लिए प्रचार अभियान के मद्देनजर कठिन साल रहा है. पहले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चला और इसके बाद नेताओं ने विधानसभा चुनाव में कई सप्ताह तक प्रचार किया. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तीन अक्टूबर को समाप्त हुआ था और पांच अक्टूबर को मतदान हुआ था. शनिवार शाम मतदान खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर मंदिर में आरती की. बीजेपी नेता के साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी थे.
हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार शाम राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले रोहतक स्थित अपने आवास पर समय बिताया. समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता शनिवार से ही उनसे मिलने आ रहे हैं और कई लोगों को नेता के साथ ‘सेल्फी’ लेते देखा गया. सूत्रों ने बताया कि रविवार को कुछ चावल मिल के लोगों ने भी हुड्डा से मुलाकात की.
अभय चौटाला ने पोते के साथ बिताया दिन
इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय सिंह चौटाला, जो ऐलनाबाद से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने रविवार को पूरा दिन अपने पोते उधम सिंह के साथ सिरसा स्थित अपने आवास पर बिताया. चौटाला ने कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह से बहुत प्रभावित थे, इसलिए उन्होंने अपने पोते का नाम उनके नाम पर रखा और चाहते हैं कि वह बड़ा होकर क्रांतिकारी के नक्शेकदम पर चले.
तेजा खेड़ा फार्म में रहे ओपी चौटाला
पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला (89), जिन्होंने अपनी पार्टी के लिए प्रचार भी किया. उन्होंने सिरसा जिले में परिवार के तेजा खेड़ा फार्म में आराम किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य कैथल से चुनाव मैदान में हैं. रणदीप सुरजेवाला केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने गए हैं.
यह भी पढ़ें: एग्जिट पोल के नतीजों के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली रवाना, आलाकमान से होगी मुलाकात, CM पद के लिए कही ये बात