हरियाणा के कांग्रेस विधायक अशोक कुमार अरोड़ा ने की इस्तीफे की पेशकश, जानें क्या है वजह?
Haryana News: कुरुक्षेत्र के थानेसर नगर परिषद की बैठक में कांग्रेस विधायक अशोक कुमार अरोड़ा के साथ हाथापाई हुई थी. बीजेपी नेता पर उनके साथ मारपीट के आरोप लगे.

Haryana News: हरियाणा के कुरक्षेत्र में शुक्रवार (30 मई) को थानेसर नगर परिषद की बैठक में कांग्रेस विधायक अशोक कुमार अरोड़ा के साथ हुई मारपीट के बाद मंगलवार (3 जून) को उन्होंने स्पीकर के सामने इस्तीफे की पेशकश की. उन्होंने कहा कि अगर हमारे अधिकारी की रक्षा नहीं हो सकती तो फिर हमारा विधायक बने रहने का कोई फायदा नहीं है.
कांग्रेस विधायक अशोक कुमार अरोड़ा ने कहा, "नगर निगम परिषद की बैठक में हाथापाई के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफे की पेशकश की. उन्होंने कहा कि उन्हें अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा.
Chandigarh: Congress MLA Ashok Kumar Arora offered his resignation to the Haryana Assembly Speaker following a scuffle at a municipal council meeting, where he faced misconduct from unauthorized individuals. Arora emphasized that without protection of people’s rights by the… pic.twitter.com/G0bncmfpE7
— IANS (@ians_india) June 3, 2025
अरोड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लोगों के अधिकारों की रक्षा के बिना विधायकों को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
मीटिंग में हुई थी नोकझोंक
बता दें कि शुक्रवार (30 मई) को थानेसर नगर परिषद की बैठक में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने बीजेपी पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा निंदी के बैठक में बैठने पर आपत्ति जताई. इसके बाद अशोक अरोड़ और नरेंद्र शर्मा के बीच नोकझोंक शुरू होगी.
बीजेपी नेता नरेंद्र शर्मा ने कहा कि पहले भी पार्षद प्रतिनिधि बैठक में आते रहे हैं और ये कहते हुए उन्होंने बैठक में से बाहर जाने से इनकार कर दिया.
हाथापाई की आई नौबत
देखते ही देखते दोनो नेताओं के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. आवाज सुनकर गनमैन मीटिंग हॉल में आए और विधायक को छुड़वाया. इसके बाद अब मंगलवार (3 जून को) कांग्रेस विधायक स्पीकर के पास पहुंच और अपने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा कि जब विधानसभा अध्यक्ष हमारे अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकते तो फिर हमारे विधायक बने रहने का कोई फायदा नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























