हरियाणा के रुझानों में कांग्रेस के पिछड़ने के बाद भी कुमारी सैलजा का बड़ा दावा, कहा- 'CM पद पर...'
Haryana Assembly Election Result 2024: कुमारी सैलजा ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी. कांग्रेस को लेकर माहौल है.
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कई राउंड्स होते हैं. आंकड़ा बदलता नजर आएगा. कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी. कांग्रेस को लेकर माहौल है. सीएम पद पर फैसला हाईकमान करेगा. बीजेपी की केंद्र और राज्य में सरकार रही पर प्रशासन और शासन नहीं रहा. बीजेपी को इतनी सीटें नहीं आएंगी.
बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी इस समय 49 और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है.
इसके अलावा सोमवार को एएनआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कहा था कि राहुल गांधी की यात्रा ने हरियाणा में कांग्रेस के प्रति सकारात्मक माहौल बनाया है. आज हर वर्ग का विश्वास कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ गया है, विशेष रूप से दलित और वंचित वर्गों की उम्मीदें कांग्रेस से और अधिक मजबूत हुई हैं. राहुल गांधी का नेतृत्व हरियाणा के लोगों को एक नई दिशा दे रहा है, जो सबके विकास और समान अधिकारों की गारंटी देता है.
‘कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी’
इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई है उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी. कांग्रेस भारी अंतर से सरकार बनाएगी.
सुरजेवाला की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार और रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने भी कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. वहीं मतगणना में कांग्रेस के पिछड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हम 2 राउंड देखने के बाद कुछ नहीं कह सकते, 1-2 घंटे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. तीसरे राउंड में हम 2600 वोटों से आगे चल रहे हैं और ये अंतर और बढ़ेगा. कांग्रेस की सरकार बहुत बड़े बहुमत से आ रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana Election Result 2024: हरियाणा में चुनाव आयोग के रुझानों में BJP आगे, कांग्रेस और दुष्यंत चौटाला का जानें हाल