Haryana Election Result: हरियाणा में जाट लैंड में भी BJP ने मारी बाजी, 25 में से कितनी सीटों पर मिली जीत?
Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जाट बहुल क्षेत्र में भी बीजेपी का परचम लहराया. राज्य के चार जाट बहुल जिलों की ज्यादातर सीटें बीजेपी ने अपने नाम कर ली.
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा में बीजेपी के लिए चुनाव परिणाम अप्रत्याशित रहे. आज जब बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में है तो उसमें जाट बहुल क्षेत्र की सीटों का भी योगदान है, जहां 25 में से 13 पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है. बाकी 10 कांग्रेस और दो निर्दलियों के खाते में गई है.
बीजेपी जाट बहुल क्षेत्र में छह सीटों पर जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 13 सीटों पर जात हासिल हुई थी. हरियाणा में रोहतक, चरखी दादरी, भिवानी, जींद, झज्जर, सोनीपत, जाट बहुल जिले हैं. राज्य में जाटों की कुल आबादी 25 प्रतिशत है. बीजेपी ने चरखी दादरी में दो, भिवानी में तीन, सोनीपत में चार और जिंद में चार सीटें जीती हैं.
जिंद और सोनीपत से बीजेपी के विजयी प्रत्याशी
जिंद के सफिदों से बीजेपी के राम कुमार गौतम ने कांग्रेस के सुभाष गंगोली को हराया है. जिंद में कृष्ण लाल मिढा ने कांग्रेस महाबीर गुप्ता को हराया है. हैरान करने वाले नतीजे उचाना कलां के रहे जहां पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को मात मिली, यहां बीजेपी के देवेंद्र अत्री को जीत मिली है.
नरवाना में बीजेपी कृष्ण कुमार बेदी ने कांग्रेस सतबीर दाबलैन को हराया है. सोनीपत के चार जिलों में से राई से बीजेपी के कृष्णा गहलावत विजयी हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस के जय भगवान अंतिल को हराया. खऱखौदा में पवन खरखौदा ने कांग्रेस के जयवीर सिंह को हराया.
सोनीपत से निखिल मदान में कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार को हराया. सुरेंद्र पंवार को चुनाव से ठीक पहले एक मामले में कोर्ट ने बरी किया था. गोहाना से बीजेपी के अरविंद शर्मा ने कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक को हराया.
चरखी दादरी और भिवानी में ये बने विजेता
चरखी दादरी जिले के बध्रा में बीजेपी के उमेद सिंह ने सोमवीर सांगवान को हराया, सांगवान कांग्रेस नेता हैं. दादरी में बीजेपी के सुनील सतपाल सांगवान को जीत मिली जिन्होंने कांग्रेस के मनीषा सांगवान को हराया. भिवानी में घनश्याम सर्राफ को जीत मिली, उन्होंने माकपा के ओम प्रकाश को हराया. बीजेपी की श्रुति चौधरी ने कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी को तोशाम से मात दी. वहीं, भवानी खेरा में वाल्मीकि कपूर ने प्रदीप नरवाल को हराया है जो कि कांग्रेस के नेता हैं.