Haryana Election Result: कौन हैं मामन खान? हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटों से जीता चुनाव, नूंह हिंसा मामले में हुए थे गिरफ्तार
Haryana Election Result 2024: हरियाणा चुनाव कई मायनों में दिलचस्प रहा. तीसरी बार सरकार बनाने वाली BJP के 8 मंत्री चुनाव हार गए. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार मामन खान ने सबसे बड़ी जीत हासिल की.
Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों ने सबको चौंका दिया है. तमाम एग्जिट पोल ने कांग्रेस की जीत का दावा किया गया था, लेकिन वो सारे दावे ध्वस्त हो गए. बीजेपी ने तीसरी बार हरियाणा की सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने 48 सीटों पर तो कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं चौकाने वाली बात यह है कि एक तरफ जहां बीजेपी के आठ मंत्री चुनाव हार गए. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के उम्मीदवार ने हरियाणा में सबसे बड़ी जीत हासिल की है.
हरियाणा में सबसे बड़ी हासिल करने वाले उम्मीदवार मामन खान हैं. उन्होंने फिरोजपुर झिरका सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नसीम अहमद को 98441 वोटों से हराया है.
कौन हैं मामन खान?
मामन खान का जन्म 4 अप्रैल 1967 को नूंह जिले के भादस में हुआ था. नूंह हिंसा के दौरान कांग्रेस नेता मामन खान का नाम सुर्खियों में रहा था. उन्हें 2023 में नूंह हिंसा में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, कोर्ट की तरफ से मामन खान को जमानत दे दी गई थी. हरियाणा पुलिस की तरफ से मामन खान को नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड बताया गया था और उनकी जमानत रद्द करने की मांग की थी. इससे पहले मामन खान ने हरियाणा विधानसभा में गोरक्षक मोनू मानेसर पर बयान दिया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था.
मामन खान 2014 में भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन, उन्हें इंडियन नेशनल लोकदल के नसीम अहमद के आगे हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2019 में कांग्रेस की टिकट पर मामन खान ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2019 में उन्हें करीब 58 फीसदी वोट मिले और करीब 37 हजार वोटों से जीत हासिल की.
मामन खान को मिले 130497 वोट
वहीं इस बार उन्होंने हरियाणा में सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए बीजेपी के उम्मीदवार नसीम अहमद को 98441 वोटों से मात दी. मामन खान को 130497 वोट और नसीम अहमद को 32056 वोट मिले. मामन खान ने फिरोजपुर झिरका सीट से जीत हासिल की है, ये हरियाणा की मुस्लिम बाहुल सीटों में से एक है.
यह भी पढ़ें: 'हरियाणा में BJP की जीत की बड़ी वजह बने साइलेंट वोटर्स', मनोहर लाल खट्टर ने किया बड़ा दावा