'भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा में...', मनोहर लाल खट्टर बोले, 'कोई भी BJP में आएगा तो उसका स्वागत है'
Haryana Assembly Election 2024 Voting: मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस बार नए रिकॉर्ड के साथ भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आएगी. उन्होंने दावा किया कि करनाल जिले की सभी विधानसभा सीटें हम जीतेंगे.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 Voting: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग हो रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वोट डाल दिया है. इसके बाद उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के घर में निराशा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा में निराशा है. साथ ही उन्होंने कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने अटकलों पर भी प्रतिक्रिया दी. खट्टर ने कहा कि कोई भी बीजेपी में आएगा तो उसका स्वागत है.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस बार नए रिकॉर्ड के साथ भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आएगी. उन्होंने दावा किया कि करनाल जिले की सभी विधानसभा सीटें हम जीतेंगे. वहीं चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से कांग्रेस में गए अशोक तंवर को लेकर उन्होंने कहा, "उनके और कांग्रेस पार्टी के बीच कुछ खिचड़ी तो जरूर पक रही है." इसके अलावा खट्टर ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने घरों से निकलें और शांतिपूर्वक मतदान करें.
20,632 मतदान केंद्रों पर हो रही वोटिंग
बता दें हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज (5 अक्टूबर) सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चुनाव में कुल 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि 1,031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 101 महिलाएं और 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं कुल मतदाताओं में 1,07,75,957 पुरुष, 95,77,926 महिलाएं और 467 ट्रांसजेंडर हैं.
चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय सिंह चौटाला (ऐलनाबाद), जेजेपी के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), बीजेपी के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद) और ओपी धनखड़ (बादली) से शामिल हैं.
वहीं आप के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस के विनेश फोगाट (जुलाना) सीट से चुनाव लड़ रही हैं. तोशाम सीट से बीजेपी की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी हैं. डबवाली से देवीलाल के पोते आदित्य देवीलाल पूर्व उपप्रधानमंत्री के परपोते जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला के खिलाफ मैदान में हैं.