Haryana Election Highlights: हरियाणा में वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक हुआ 61 फीसदी मतदान
Haryana Elections 2024 Voting Highlights: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. नायब सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत जैसे प्रमुख चेहरे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Background
Haryana Assembly Election 2024 Live Highlights: हरियाणा विधानसभा चुनाव का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज (शनिवार, 5 अक्टूबर) राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान है. इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा है. सुबह 7.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक जनता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए वोट करने जाएगी. इसी के साथ शाम 5 बजे सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
आगामी मंगलवार, 8 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे और सभी कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला हो जाएगा. इसी के साथ ये भी तय हो जाएगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी और कौन मुख्यमंत्री होगा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रमुख चेहरे
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने अपने पुराने नेताओं पर तो विश्वास जताया ही है, साथ ही नए उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, पूर्व पहलवान विनेश फोगाट, कविता दलाल जैसे कई बड़े चेहरे हैं.
Haryana Election Live: हरियाणा में 5 बजे तक कितनी वोटिंग?
शाम 5 बजे तक हरियाणा में हुआ 61.00% मतदान.
सबसे ज्यादा मतदान मेवात में 68.28 फीसदी, और सबसे कम मतदान गुरुग्राम में 49.97 फीसदी
अंबाला - 62.26
भिवानी - 63.06
चरखी दादरी - 58.10
फरीदाबाद - 51.28
फतेहाबाद - 67.05
गुरुग्राम - 49.97
हिसार - 64.16
झज्जर - 60.52
जींद - 66.02
कैथल - 62.53
करनाल - 60.42
कुरुक्षेत्र - 66.55
महेंद्रगढ़ - 65.76
मेवात - 68.28
पलवल - 67.69
पंचकूला - 54.71
पानीपत - 60.52
रेवाड़ी - 60.91
रोहतक - 60.56
सिरसा - 65.37
सोनीपत - 56.69
यमुनानगर - 67.93
Haryana Exit Poll Result 2024: BJP प्रवक्ता ने किया हैट्रिक का दावा
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक ने दावा किया कि बीजेपी की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, "मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता हूं. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया."
Source: IOCL






















