Haryana Election: 'हमने हरियाणा में कुरुक्षेत्र का युद्ध देखा है, जहां...', अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर बड़ा हमला
Haryana Election 2024: हरियाणा के पलवल में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने निर्दोष किसानों से जमीन छीनी है, वे कभी भी हरियाणा के भले के लिए काम नहीं करेंगे.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. इस कड़ी में पलवल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा में कुरुक्षेत्र का युद्ध देखा है, जहां कौरवों ने पांडवों की जमीन हड़पने की कोशिश की थी, जिस तरह कोई भी पक्ष सही मायने में जीत नहीं सका, उसी तरह कौरवों जैसी कांग्रेस हरियाणा में सफल नहीं होगी.
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, "देश में सही मायने में एकमात्र स्वतंत्र पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. कांग्रेस में अव्यवस्था व्याप्त है और वह स्वतंत्र रूप से टिकट वितरण को लेकर संघर्ष कर रही है. इसके अलावा, जिन्होंने निर्दोष किसानों से जमीन छीनी है, वे कभी भी हरियाणा के भले के लिए काम नहीं करेंगे."
Palwal, Haryana: Former Union Minister Anurag Thakur says, "We've witnessed the Kurukshetra war in Haryana, where the Kauravas attempted to seize the Pandavas' land. Just as neither side could truly win, the Kaurava-like Congress will not succeed in Haryana. The only truly… pic.twitter.com/7RoIl1XarC
— IANS (@ians_india) September 30, 2024
अनुराग ठाकुर ने भूपेंद्र हुड्डा पर भी साधा था निशाना
इससे पहले अनुराग ठाकुर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान दलितों पर अत्याचारों हुए. उन्होंने कहा कि हुड्डा परिवार दलित विरोधी है और वह एक दलित की बेटी कुमारी सैलजा का भी सम्मान नहीं करता है. उन्होंने कहा कि क्या हुड्डा और उनके समर्थक उनको अपनी बहन मानते हैं? क्या उनको अपना सांसद मानते हैं? क्या उनके मन में किसी बेटी के लिए या दलित महिला के लिए कोई सम्मान है? हुड्डा की सरकार में दलितों पर जो अत्याचार हुआ था वह कोई अभी तक नहीं भूला है.
बीजेपी नेता ने कहा कि 19 अप्रैल 2010 मिर्चपुर की घटना को याद करें. दलित परिवारों की बस्ती में 18 परिवारों को जलाने का काम इसी सरकार में हुआ था. दलितों की आवाज कुचलने का काम हुआ था. अनुराग ठाकुर ने हरियाणा के पड़ोसी राज्य राजस्थान में दलितों की स्थिति पर बात की और बताया कि जहां पर कांग्रेस की सरकार होती है, वहां पर दलितों के साथ खूब अत्याचार होते हैं.
5 अक्टूबर को हरियाणा में होगा मतदान
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इसके बाद मतगणना आठ अक्टूबर को होगी. यहां पर साल 2014 से बीजेपी की सरकार है. इससे पहले साल 2005 से 2014 तक यहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व की कांग्रेस की सरकार थी.