Haryana Election: 'मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं', मतदान के बीच बबीता फोगाट का बड़ा बयान
Haryana Election 2024: बहन विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है. कोई भी किसी भी पार्टी में शामिल हो सकता है.
Babita Phogat on Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान के बीच बीजेपी नेता बबीता फोगाट का बड़ा बयान आया है. चरखी दादरी में बीजेपी नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और वोट करना चाहिए. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. कोई भी कभी भी किसी पार्टी में शामिल हो सकता है, हो सकता है कि उसने (विनेश फोगाट) पहले ही पार्टी (कांग्रेस) में शामिल होने के बारे में सोच लिया हो. हर किसी का अपना फैसला होता है."
वहीं बबीता फोगाट से जब पूछा गया कि क्या उनके पीछे कोई षडयंत्र था, आप भी पहले ये कह चुकी हैं. इसपर उन्होंने कहा कि विनेश खुद कह रही थी कि उनका प्लान 2032 तक खेलने का था, जिस खिलाड़ी का 2032 तक का खेलने का प्लान था, उससे पहले कोई भी उनको राजनीति में लेकर जा रहा है तो वो साफ तौर पर दिख रहा है.
#WATCH चरखी दादरी: भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और वोट करना चाहिए... मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। कोई भी कभी भी किसी पार्टी में शामिल हो सकता है, हो सकता है कि उसने… pic.twitter.com/c7KHXSgBNS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
‘विनेश के डिसक्वालीफाई होने पर रोए थे पिता’
इससे पहले भी बबीता ने बताया था कि विनेश को फाइनल में जब डिसक्वालीफाई किया गया था. तब उनके पिता महावीर फोगाट भावुक हो गए थे. उन्होंने अपने पिता को सिर्फ तीन बार रोते हुए देखा है मेरी और बहन की शादी पर पर पिता को रोते देखा था. दूसरी बार मेरे चाचा के निधन पर औऱ तीसरी बार विनेश के ओलंपिक फाइनल से बाहर होने पर पिता की आंखों में आंसू देखें थे. मेरे पिता ने विनेश को कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी.
पिता के निधन के बाद विनेश ने कुश्ती छोड़ दी थी, लेकिन मेरे पिता ने उनकी मां से बात की और उन्हें कुश्ती में वापस लेकर आये. जब वो सुबह 4 बजे प्रशिक्षण के मैदान में नहीं पहुंचती थी तो मेरे पिता खुद जाकर उन्हें घर से लेकर आते थे. जब कोई कोच प्रशिक्षण में इतनी मेहनत करता है और उसे कभी धन्यवाद नहीं मिलता तो ये किसी कोच के लिए भावनात्मक रूप से समझ में आने वाली बात है.
यह भी पढ़ें: Haryana Election: वोटिंग के बीच अरविंद केजरीवाल की लोगों से अपील, कहा- 'आपका एक-एक वोट...'