Gurugram Fire: गुरुग्राम के बसई चौक पर 100 झुग्गियों में लगी भीषण आग, किसी के हताहत की सूचना नहीं
Gurugram Fire News: हरियाणा के गुरुग्राम के बसई चौक के पास स्थित झुग्गियों में लगी आग (Fire) की घटना में 100 झुग्गियां जल कर राख हो गईं. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चला पाया है.

Gurugram Fire Latest News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के बसई चौक के पास स्थिति झुग्गियों में शनिवार (29 मार्च) की अल सुबह भीषण आग लग गई. आग की इस घटना में दर्जनों झुग्गियां जलकर राख हो गई. अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
गुरुग्राम जिले के बसई चौक के पास स्थित झुग्गियों में लगी आग की घटना में 100 झुग्गियां जल कर राख होने की सूचना है. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चला पाया है.
आग की इस घटना में फंसे लोगों को सहकुशल बाहर निकाल लिया गया. आग की यह घटना सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट की है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद तत्काल इस पर काबू पाने के लिए दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
#WATCH | Haryana | Several huts engulfed into fire at Gurugram's Basai Chowk. More details awaited pic.twitter.com/HtTCZSX3wC
— ANI (@ANI) March 29, 2025
बसई चौक स्थित झुग्ग्यिों में आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. गुरुग्राम दमकल विभाग और थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
छोटा गैस सिलेंडर दमकलकर्मियों के लिए भी खतरनाक
गुरुग्राम फायर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गुलसन कालरा के मुताबिक हमने गुरुग्राम में इस तरह के अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार संबंधित विभागों को पत्र लिखते रहते हैं. ताकि हम आग की घटनाओं पर अंकुश लगा सकें. न झोपड़ियों में अवैध बिजली और पानी के कनेक्शन हैं. छोटा गैस सिलेंडर भी होता है, आग की घटनाओं के दौरान फट जाता है.
यह दमकलकर्मियों की सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक है.
गुलसन कालरा ने कहा कि हम जल्द ही संबंधित विभागों को एक बार फिर झोपड़ियों को हटाने के लिए पत्र लिखेंगे. कालरा ने यह भी दावा किया कि उनके पास ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त जनशक्ति और बुनियादी ढांचा उपलब्ध है.
संबंधित विभागों को यह भी जांच करनी चाहिए कि अवैध झोपड़ियों को बिजली के कनेक्शन और पानी की आपूर्ति कैसे मिली? इन झोपड़ियों में रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं. इसकी प्राथमिकता पर जांच की जानी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




















