Haryana: सोनीपत से सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या, कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ था विवाद
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में एक सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सीआरपीएफ जवान का दो लोगों से झगड़ा हुआ था.

हरियाणा के सोनीपत से सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. खेड़ी दमकन गांव में सीआरपीएफ जवान कृष्ण की हत्या की गई. इस मामले पर एसीपी ऋषिकांत ने कहा कि हमने पीड़ित के पिता बलवंत द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर दर्ज कर ली है, उनके 29 वर्षीय बेटे, जो सीआरपीएफ जवान था, को गोली मारी गई थी.
ऋषिकांत ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सीआरपीएफ जवान का दो लोगों से झगड़ा हुआ था. हमारी चार टीमें दोषियों की तलाश में जुटी हैं." सूचना के मुताबिक कृष्ण सीआरपीएफ में कार्यरत थे और उनकी छत्तीसगढ़ में ड्यूटी थी.
हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने गए थे सीआरपीएफ जवान कृष्ण
सीआरपीएफ जवान 16-17 जुलाई को छुट्टी लेकर अपने घर आए थे और साथियों के साथ हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने गए थे. इसी दौरान 22 जुलाई को डाक कांवड़ लेकर लौटते समय उनका गांव के ही दूसरे ग्रुप के कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था.
VIDEO | Sonipat: On CRPF Jawan being shot dead in Kheri Damkan Village, ACP Rishi Kant says, “We have registered an FIR filed by the victim’s father, Balwant, over his 29 year-old son, a CRPF jawan being shot. He was involved in a fight with two people during Kanwar Yatra. Four… pic.twitter.com/SWJ8YYkvmi
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2025
कृष्ण की छाती में मोरी गोली?
इसके बाद बीती रात कृष्ण अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के पास जौली रोड पर टहलने गए थे. इस बीच गांव के ही दो युवक गाड़ी में आए और उनमें से एक ने पुरानी रंजिश के चलते पिस्तौल निकालकर कृष्ण की छाती में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
दो युवकों पर FIR दर्ज
वारदात के बाद कृष्ण के साथियों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को खबर की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पुलिस ने अजय और निशांत नाम के युवकों पर FIR दर्ज की है. साथ ही आगे की जांच में जुट गई है.
Source: IOCL






















