Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, इन वादों के साथ मैदान में उतरेगी
Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. घोषणा पत्र के द्वारा शहर को भ्रष्टाचार मुक्त, ग्रीन और क्लीन सिटी, बनाने जैसे कई वादे शामिल हैं.

Congress Manifesto for Haryana Local Body Election: हरियाणा में आगामी शहरी निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने शहरी मतदाताओं को लुभाने के लिए कई बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस नेताओं ने जनता से अपील की है कि वे कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देकर सत्ता में लाएं, ताकि शहरों का विकास सुनिश्चित किया जा सके.
गुरुग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान और पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
कब और कहां होंगे चुनाव?
हरियाणा में चार नगर परिषद, 21 नगरपालिका समितियों और सात नगर निगमों – फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, रोहतक और यमुनानगर में चुनाव 2 मार्च को होंगे. वहीं, पानीपत नगर निगम के लिए मतदान 9 मार्च को होगा.
पिछले 10 साल में बीजेपी रही नाकाम: हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार पिछले 10 वर्षों से सत्ता में होने के बावजूद बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस के महापौर और पार्षदों को चुनें, ताकि शहरों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया जा सके. उन्होंने दावा किया कि गुरुग्राम को BJP सरकार ने विकास के नाम पर ठगा है और उनकी पार्टी शहर की सूरत बदलने के लिए संकल्पित है.
घोषणापत्र में क्या हैं बड़े वादे?
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हरियाणा के शहरी इलाकों के विकास के लिए कई योजनाएं पेश की हैं. जैसे जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान, सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू, माता शीतला देवी मंदिर के निर्माण, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, पुरानी नालियों की सफाई और पक्कीकरण, हर वार्ड में लाइब्रेरी और वाई-फाई युक्त आधुनिक पुस्तकालय, महिलाओं और सफाई कर्मचारियों के लिए हर वार्ड में क्रेच सुविधा, शहरों में खुले जिम और सार्वजनिक स्थानों पर सुविधाएं, अतिक्रमण से बचाव और स्ट्रीट वेंडिंग जोन का निर्माण और संपत्ति आईडी में सुधार और गृहकर को सरल बनाना.
कांग्रेस का कहना है कि हरियाणा के शहरी इलाकों को हरियाली और स्वच्छता से भरपूर बनाया जाएगा. शहरों के चौराहों और सड़कों को गड्ढा-मुक्त किया जाएगा, साथ ही बाजारों, सड़कों और चौकों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे या पुराने कैमरों को अपग्रेड किया जाएगा.
शहरों में बढ़ते ट्रैफिक और बेसहारा पशुओं की समस्या का हल
घोषणापत्र के अनुसार, यातायात सुधारने के लिए योजनाबद्ध कार्य किए जाएंगे. आवारा पशुओं की समस्या भी एक गंभीर मुद्दा बन चुकी है, जिसके लिए संवेदनशील और स्थायी समाधान निकाला जाएगा.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शहरों में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए नई जगहों का निर्माण किया जाएगा और रात्रि आश्रयों में सुधार किया जाएगा.
कांग्रेस इस बार नगर निगम वार्ड और नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव अपने चुनाव चिह्न पर लड़ रही है. पिछले 10 वर्षों से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस इन चुनावों के जरिए हरियाणा में अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करना चाहती है.
ये भी पढ़ें - हरियाणा में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2100 रुपये? CM नायब सिंह सैनी ने दिया बड़ा अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















