हरियाणा के इस चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत, कुमारी सैलजा बोलीं- 'मुझे उम्मीद है कि अब...'
Sirsa News: कालांवाली नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस समर्थित महेश गोयल ने प्रधान पद पर शानदार जीत दर्ज की. कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने इसे जनता के विश्वास की जीत बताया और बीजेपी पर निशाना साधा.

Kumari Selja on Kalanwali Nagar Palika Elections: हरियाणा के सिरसा स्थित कालांवाली नगर पालिका चुनाव के परिणाम आज (30 जून) घोषित कर दिए गए. मतदान कल यानी 29 जून को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था, जिसमें नगर पालिका के प्रधान और पार्षदों के चयन के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया.
मतगणना प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे, जिससे पूरा चुनावी माहौल शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा. चुनाव के नतीजों में कांग्रेस (Congress) समर्थित प्रत्याशी महेश कुमार गोयल (Mahesh Kumar Goyal) (झोरड़ा वाले) ने नगर पालिका के प्रधान पद पर शानदार जीत दर्ज की है.
कुमारी शैलजा ने दी जीत की बधाई
कांग्रेस के तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आई है. इस जीत पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह विजय जनता के विश्वास और समर्थन का प्रतीक है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि महेश कुमार गोयल जनहित में सकारात्मक कार्य करते रहेंगे.
कालांवाली नगर पालिका के प्रधान पद पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्री महेश कुमार गोयल जी (झोरड़ा वाले) की शानदार विजय के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) June 30, 2025
यह जीत जनता के भरोसे और समर्थन का प्रतीक है। मुझे पूरी उम्मीद है कि श्री महेश कुमार गोयल जी जनहित में कार्य करते… pic.twitter.com/ec2Y1BPys0
सांसद कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
वहीं, इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा में पिछले 11 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन धरातल पर विकास के नाम पर केवल नारेबाजी देखने को मिलती है. कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल समाज को बांटने की राजनीति करती है और जनता को वास्तविक विकास से दूर रखती है.
कालांवाली की इस जीत को कांग्रेस ने जनता के भरोसे की जीत बताया है. पार्टी नेताओं का मानना है कि यह परिणाम बीजेपी के खिलाफ जन आक्रोश का संकेत है. अब सभी की निगाहें महेश गोयल पर टिकी हैं कि वे अपने वादों को किस तरह निभाते हैं और नगर के विकास की दिशा में कैसे कदम उठाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















