Haryana IPS Transfer: हरियाणा सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 42 IPS अधिकारियों का तबादला
Haryana IPS Transfer News: हरियाणा सरकार ने 42 IPS और 13 HPS अधिकारियों का तबादला किया है. इन बदलावों में कई वरिष्ठ अधिकारियों और जिलों के पुलिस प्रमुखों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं.

Haryana IPS Transfer List: चंडीगढ़ में सोमवार (21 अप्रैल) की शाम हलचल सी मच गई, जब हरियाणा सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 42 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया. यह फेरबदल न केवल वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों से जोड़ेगा, बल्कि राज्य के कानून व्यवस्था के ढांचे को भी नई दिशा देगा.
21 अप्रैल को देर शाम जारी एक आधिकारिक आदेश में बताया गया कि 42 IPS अधिकारियों के अलावा हरियाणा पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों का भी तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है. इन तबादलों से कई जिलों के पुलिस प्रमुख बदले गए हैं, जो आने वाले समय में स्थानीय प्रशासनिक संचालन को प्रभावित कर सकते हैं.
ये हैं कुछ मुख्य बदलाव
सबसे अहम बदलावों में से एक है अंबाला रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) सिबाश कविराज (Sibash Kaviraj) का तबादला. उन्हें अब राकेश कुमार आर्य (Rakesh Kumar Arya) की जगह पंचकूला का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वहीं, राकेश कुमार आर्य को IPS (कानून-व्यवस्था) पंचकूला के पद पर भेजा गया है.
इनके भी नाम हैं शामिल
हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में कार्यरत IGP वाई. पूरन कुमार (Y. Puran Kumar) को भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें के.के. राव के स्थान पर रोहतक रेंज का IGP बनाया गया है, जो कि क्षेत्रीय पुलिस संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
संगीता कालिया को गुरुग्राम का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया
इसके अलावा, गुरुग्राम के भोंडसी स्थित इंडिया रिजर्व बटालियन की DIG संगीता कालिया को गुरुग्राम का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. उनके नेतृत्व में गुरुग्राम जैसे संवेदनशील और तेजी से बढ़ते शहर की पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस फेरबदल से साफ है कि हरियाणा सरकार पुलिस प्रशासन में सक्रियता और नई रणनीति के साथ बदलाव चाहती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि ये बदलाव जमीनी स्तर पर कितनी सकारात्मकता लाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















