'वेलेंटाइन डे पर नहीं बल्कि, प्यार....', बोले हरियाणा के मंत्री अनिल विज
Anil Vij News: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने वेलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि इस दिन प्यार का इजहार नहीं करना चाहिए.

Anil Vij On Valentine Week 2025: मोहब्बत के हफ्ता कहे जाने वाले वेलेंटाइंस वीक की शुरुआत शुक्रवार (7 फरवरी) से शुरू हो चुकी है. आज रोज डे है इसके बाद 14 फरवरी तक वेलेंटाइन मनाया जाएगा. इस बीच हरियाणा सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने इसको लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्यार का इजहार करने के लिए वेलेंटाइन डे सही नहीं है.
अनिल विज ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, अगर आपके मन में प्रेम है और आप इसे व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह वैलेंटाइन डे पर नहीं होना चाहिए, यह 'राधा कृष्ण' दिवस पर होना चाहिए, वहां प्रेम पूरे साल उपहार के रूप में आशीर्वाद देता है."
If you have love and want to express it, it should not be on Valentine’s Day it should be on "Radha Krishana" day there eternal love gives Heavenly Ashirvad as Gift all the year.
— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) February 7, 2025
बता दें कि सात फरवरी को रोज डे मनाया जाता है, आठ फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को किस डे, 13 फरवरी को हग डे और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है.
बता दें कि वेलेंटाइन डे के दिन कई प्रेमी युगल एक दूसरे को प्रपोज करते हैं. वेलेंटाइन के डे को प्यार के दिवस के रूप में मनाया जाता है. हालांकि इस दिन सार्वजनिक जगहों पर प्रेमी जोड़ों को कई जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ता है. कई हिंदू संगठन इस दि सक्रिय रहते हैं और ऐसा करने वालों को रोकते हैं. वहीं वेलेंटाइन डे से पहले ही हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने प्रेमी जोड़ों को इस दिन की जगह राधा कृष्णा दिवस पर प्यार का इजहार करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें
हरियाणा BJP अध्यक्ष पर रेप केस दर्ज कराने वाली महिला पर FIR, पैसे वसूलने और धमकी देने का आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















