Gujarat Weather Update: गुजरात में आज रहेगा मौसम साफ, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस
Gujarat Weather: गुजरात में आज यानी गुरूवार को मौसम साफ़ रहेगा. आईएमडी के मुताबिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. जानिए
Gujarat Weather Update: सर्दियों का मौसम अब लगभग खत्म होने वाला है और गर्मी धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. गुजरात में भी अब मौसम साफ रहने लगा है और लोग घर से बाहर धूप में निकलकर मौसम का मजा ले रहे हैं. गुरुवार को गुजरात में अधिकतर हिस्सों में धूप निकली. गुजरात में अधिकतम तापमान आज यानी गुरुवार को 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं रात तक तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
क्या रहेगा आज मौसम का हाल?
अहमदाबाद के तापमान की बात करें तो 11 बजे सुबह यहां का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के अनुसार 3 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से यहां हवा चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज की ही तरह शुक्रवार और शनिवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि राज्य में रविवार को 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. आज सूर्य 07:03 उदय हुआ और यह शाम में 18:40 अस्त होगा.
पिछले दिनों कैसा रहा मौसम
पिछले दिनों अधिकतर जगहों पर मौसम साफ़ रहा तो कुछ बड़े शहरों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, पोरबंदर और राजकोट में सुबह में तो बादल छाए रहे लेकिन बाद में मौसम साफ़ हो गया. पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग शहरों में धूप निकल रही है.
Gujarat: नाबालिग लड़की के साथ शादी कर लेने से पोक्सो अधिनियम के तहत अपराध खत्म नहीं होता- हाई कोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















