Padma Award 2025: गुजरात के सुरेशभाई सोनी को पद्मश्री, इस नेक काम के लिए मिला सम्मान
Padma Award 2025: पद्म पुरस्कारों की सूची में गुजरात के एक सामाजिक कार्यकर्ता का भी नाम शामिल है जो कि गरीबों और असहायों को संरक्षण और शरण देने का काम करते हैं.

Padma Shri Sureshbhai Soni: हर वर्ष की तरह 2025 में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा हुई जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान देने वाली शख्सियत को अवार्ड देने की घोषणा की गई और उनमें गुजरात के सुरेशभाई सोनी का भी नाम शामिल है जो कि 'सहयोग कुष्ठ यग्न ट्रस्ट' के संस्थापक हैं. वह बेसहारा लोगों को शरण देते हैं.
पद्मश्री की घोषणा होने के बाद सुरेशभाई से मिलने और उन्हें बधाई देने के लिए लोग उनके घर पहुंच रहे हैं. सुरेशभाई खुद शारीरिक रूप से अभी अस्वस्थ हैं लेकिन 1988 से वह लगातार असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं.
Gujarat: Sureshbhai Soni, a recipient of the Padma Shri, says, "We are very, very happy that the Government of India has chosen us for the Padma Shri. We started this work here in 1988..." https://t.co/D7dPHs2Ivc pic.twitter.com/LY9zssozld
— IANS (@ians_india) January 26, 2025
अवार्ड मिलने पर सुरेशभाई सोनी की प्रतिक्रिया
सुरेशभाई सोनी का फाउंडेशन कुष्ठ रोग के मरीजों को शरण देता है. उनकी इस निस्वार्थ सेवा में पत्नी भी सहयोग करती हैं. बताया जा रहा है कि यह संगठन एक हजार से अधिक लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सुरेशभाई सोनी ने कहा, ''हमें बहुत बहुत खुशी है कि भारत सरकार ने हमको पद्मश्री के लिए चुना हैं. हमने यहां 1988 में काम शुरू किया था. अभी 1056 लोग पर रहते हैं. भारत सरकार से जो सम्मान मिला है उसके लिए हम बहुत-बहुत आभार जताते हैं.''
फाउंडेशन को मिली थी दान में जमीन
गुजरात के साबरकांठा जिले में स्थित इस ट्रस्ट की शुरुआत सुरेशभाई सोनी ने 14 सितंबर 1988 को गणेश चतुर्थी के दिन की थी. उस वक्त इस फाउंडेशन की शुरुआत छह बच्चों के साथ की गई थी. इस फाउंडेशन को 31.75 एकड़ जमीन दान में मिली है.
भारत सरकार ने 7 शख्सियत को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और समाज के अलग-अलग क्षेत्र में कार्यरत 113 लोगों को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने की घोषणा शनिवार को की थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के लिए पंजाब पुलिस की जगह गुजरात पुलिस की तैनाती, अरविंद केजरीवाल बोले- 'ये चल क्या रहा है?'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















