गुजरात के जामनगर में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें ताजा अपडेट
Jamnagar Chopper Emergency Landing: एसपी प्रेमसुख डेलू ने बताया कि कुछ दिक्कतों की वजह से एयर फोर्स के हेलीकॉप्ट र को इमरजेंसी स्थिति में उतरना पड़ा.

गुजरात के जामनगर जिले में सोमवार को भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को एक बांध के पास आपात स्थिति में उतरना पड़ा. पुलिस ने यह जानकारी दी. वैसे तो यह तत्काल पता नहीं चल पाया कि हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे, लेकिन पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने इस बात की पुष्टि की है कि कोई भी हताहत नहीं हुआ.
रंगमती बांध के नजदीक इमरजेंसी लैंडिंग
स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर जामनगर वायुसेना स्टेशन से लगभग 22 किलोमीटर दूर रंगमती बांध के समीप चंगा गांव के बाहरी इलाके में सुबह करीब 11 बजे आपात स्थिति में उतरा. डेलू ने कहा, ‘‘ रंगमती बांध के पास कुछ दिक्कतों के चलते भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतरना पड़ा. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.’’
घटनास्थल पर पहुंचे वायुसेना के अधिकारी
पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और जांच शुरू कर दी है. वायुसेना ने अभी इस घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
2 अप्रैल की रात क्रैश कर गया था जगुआर
2 अप्रैल की रात जामनगर में ही में बुभारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. विमान में दो पायलट थे, जिनमें से एक ने सुरक्षित इजेक्ट कर लिया, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे. सिद्धार्थ की इसी साल 23 मार्च को ही सगाई हुई थी. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने उनकी शहादत पर दुख जताया था.
नवंबर में यूपी के आगरा में मिग विमान क्रैश हो गया था. हालांकि, दुर्घटना के दौरान पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे. अक्तूबर में महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड शहर के बावधन बुद्रुक गांव के पास एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. हेलीकॉप्टर में सवार तीनों व्यक्तियों की मौत हो गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















