Gujarat Corona Update: गुजरात में सामने आए कोरोना संक्रमण के 979 नए मामले, जानें- अहमदाबाद का हाल
Gujarat Corona Case: गुजरात में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 979 नए मामले दर्ज किये गए हैं. कोरोना से किसी के मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है.

Gujarat Coronavirus News: स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि गुजरात ने बुधवार को 979 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं, जिससे इसकी कुल संख्या बढ़कर 12,50,988 हो गई है. गुजरात में कोरोना संक्रमण से जुड़ी कोई भी ताजा मौत दर्ज नहीं की गई है. गुजरात में कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद पिछले 24 घंटों में 873 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. इसके बाद रिकवर हुए लोगों संख्या बढ़कर अब 12,34,243 हो गई है.
कहां से कितने मामले आए सामने
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में अब 5,781 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 14 मरीज ऐसे हैं जिन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. जिले-वार की अगर बात करें तो, अहमदाबाद में सबसे अधिक 344 नए मामले दर्ज किए हैं. इसके बाद मेनसा में 103, वडोदरा में 74, सूरत में 72, राजकोट में 55 और कच्छ में 46 मामले सामने आए हैं.
गुजरात में कितने हैं एक्टिव केस
विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, 3.19 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है. गुजरात में अब 11.46 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में सांस की बीमारी के आठ सक्रिय मामले हैं. अधिकारियों ने कहा, गुजरात में कोविड-19 के आंकड़े इस प्रकार हैं: गुजरात में ताजा मामले 979 रिपोर्ट किए गए हैं. गुजरात में कोरोना संक्रमण से मरने से मरने वालों की कुल संख्या 10,964 है. गुजरात में एक्टिव केस की संख्या 5,781 है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL























