Gujarat Election: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस ने लगाई वादों की झड़ी, किसानों और रोजगार को लेकर की ये बड़ी घोषणा
Gujarat Election: गुजरात में कांग्रेस ने किसानों के लिए बड़ा एलान किया है. गुजरात में कांग्रेस ने कहा, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो तो कृषि ऋण में 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर देगी.

Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस ने शुक्रवार को वादा किया कि अगर वह गुजरात में सत्ता में आती है, तो कृषि ऋण में 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर देगी. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में यह पहला फैसला होगा. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने भी चुनावी वादों की बौछार लगानी शुरू कर दी है. जीपीसीसी अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कर्ज माफी के वादे की घोषणा की और कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और उनका जीवन बनाने में उनकी मदद करने में विश्वास करती है.
क्या बोले भरतसिंह सोलंकी?
सोलंकी ने कहा, "पार्टी किसानों को 10 घंटे तक मुफ्त बिजली देगी. पार्टी एक ऐसा कानून लाएगी जो खुले बाजार में भी किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अधिकार की रक्षा करेगा और जब कृषि उपज की कीमतें खुले बाजार में क्रैश हो जाती हैं और एमएसपी स्तर से नीचे आ जाती हैं." पार्टी ने किसानों को एमएसपी पर बोनस देने का भी वादा किया. उन्होंने कहा, "सहकारी डेयरियों में दूध उत्पादन में योगदान के लिए पशुपालकों को पांच रुपये प्रति लीटर का भुगतान किया जाएगा.. किसानों को उनका दर्जा देंगे, ताकि वे कृषि भूमि खरीद सकें और अपने मवेशियों के लिए चारा उगा सकें."
रोजगार को लेकर किया ये एलान
पार्टी ने यह भी वादा किया है कि वह शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देगी. कांग्रेस नेताओं ने वादा किया कि उनकी सरकार सत्ता में आने के बाद घरेलू/वाणिज्यिक बिजली की खपत दरों में संशोधन करेगी और दरों को किफायती स्तर पर लाने का लक्ष्य रखेगी.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























