Gujarat Politics: गुजरात में बीजेपी ने किन दो जिलों का संगठन किया भंग? जानिए क्या है वजह
Gujarat News: गुजरात बीजेपी ने वडोदरा और खेड़ा जिले के मुख्य संगठन को भंग कर दिया गया है. दोनों जिलाध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. गुजरात में बीजेपी की सरकार है और भूपेंद्र पटेल वहां के सीएम हैं.

Gujarat Politics News: बीजेपी ने गुजरात में दो जिला संगठनों को भंग कर दिया है. वडोदरा और खेड़ा जिलों के मुख्य संगठन को भंग कर दिया गया है. इन दोनों जिलाध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. दोनों जिलाध्यक्षों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है.
सीआर पाटिल का कांग्रेस पर निशाना
गुजरात बीजेपी के प्रमुख सीआर पाटिल ने रविवार को कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, विपक्षी पार्टी को 2023-24 के केंद्रीय बजट में कोई खामी नहीं मिली और इसलिए वह इसे आम चुनाव को ध्यान में रखकर पेश किए जाने की बात कर रही है. केंद्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी भी आयकर का भुगतान करने से छूट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया, जो ज्यादातर दक्षिण गुजरात में स्थित हैं.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस हमेशा केंद्रीय बजट के प्रावधानों का विरोध करती है. लेकिन इस बार उन्हें उंगली उठाने के लिए कुछ भी नहीं मिला. केंद्र पर चुनाव केंद्रित बजट पेश करने का आरोप लगाने के अलावा विपक्षी पार्टी को इस बार कोई और खामी नजर नहीं आई.'
राज्य में नए निवेश को बढ़ावा
गुजरात सरकार ने सोमवार को ‘आत्मनिर्भर गुजरात उद्योगों को सहायता की योजना’ मुहिम के तहत 9,852 करोड़ रुपये के 18 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. राज्य में नए निवेश को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल इस योजना की घोषणा की गई थी.
इन 18 समझौतों के माध्यम से विभिन्न फर्मों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 9,852 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे 10,851 रोजगार के अवसर सृजित होंगे. इन एमओयू पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य सरकार के साथ करार करने वालों में रसायन और कृषि रसायन उत्पादन, फार्मस्युटिकल्स, उपकरण और इलेक्ट्रिक रिक्शा से संबंधित कंपनियां हैं.
ये भी पढ़ें: Weather News: कच्छ और कोंकण में नहीं चलेगा हीट वेब, मौसम विभाग ने वापस ली चेतावनी, जानें- वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















