Gujarat Election 2022: पिछले विधानसभा चुनाव में पाटीदार इलाकों में कैसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन, मिली थी इतनी सीटें
Gujarat Election: गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पाटीदार इलाकों में 15 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बीजेपी ने कुल 39 सीटों में से 24 सीटों पर जीत का दावा किया था.

Gujarat Assembly Election 2022: पाटीदार (या पटेल) एक कृषक जाति हैं जो गुजरात की आबादी का लगभग 14 फीसदी हैं. वे एक शक्तिशाली समुदाय हैं और गुजरात की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत हासिल की थी, बीजेपी ने कुल 39 सीटों में से 24 सीटों पर जीत का दावा किया था. 2012 की तुलना में पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन में सुधार हुआ जब पार्टी केवल 9 सीटें जीतने में सफल रही थी.
हार्दिक पटेल के जाने कांग्रेस को झटका
कांग्रेस को राज्य में एक बड़ा झटका लगा जब प्रभावशाली पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मई 2022 में पार्टी और इसकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 2015 में प्रसिद्धि हासिल की थी जब उन्होंने 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन की अगुवाई की. हार्दिक पटेल कांग्रेस को छोड़कर अब बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में हैं. हार्दिक पटेल वीरमगाम सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि पाटीदारों ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने का फैसला किया है और कहा है कि पटेल यह सुनिश्चित करेंगे कि विधानसभा चुनावों में भगवा पार्टी को 'भारी बहुमत' मिले.
कई सालों से सत्ता में है बीजेपी
कांग्रेस, जो कभी गुजरात में एक प्रमुख राजनीतिक शक्ति थी, लगातार छह पिछले विधानसभा चुनाव (1995 से) बीजेपी से हार रही है. इसने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. 2017 में बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली थी. बता दें, गुजरात में कल से पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे, इसके नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























