एक्सप्लोरर

Gujarat Election: आखिरी बार 24 साल पहले किसी मुस्लिम को बीजेपी ने दिया था टिकट, जानें- कांग्रेस का कैसा रहा है रिकॉर्ड?

Gujarat Election 2022: गुजरात में हुए सभी चुनावों में बीजेपी ने अब तक सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है. जानिए 1980 से 2017 तक किसने कितने मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया है.

Gujarat Assembly Election 2022: बीजेपी ने 1980 में अपनी स्थापना के बाद गुजरात में हुए सभी नौ विधानसभा चुनावों में सिर्फ एक मर्तबा एक मुसलमान को उम्मीदवार बनाया है. पिछले 27 सालों से राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने आखिरी बार 24 साल पहले भरूच जिले की वागरा विधानसभा सीट पर एक मुसलमान उम्मीदवार उतारा था, जिसे हार का सामना करना पड़ा था. मुसलमानों को उम्मीदवार बनाने के मामले में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस का रिकार्ड बेहतर रहा है लेकिन आबादी के अनुरूप उन्हें टिकट देने में उसने भी कंजूसी ही बरती है.

कांग्रेस ने बनाये थे इतने उम्मीदवार
वर्ष 1980 से 2017 तक हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने कुल 70 मुसलमान नेताओं को उम्मीदवार बनाया और इनमें से 42 ने जीत दर्ज की. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छह मुसलमानों को टिकट दिया था, इनमें से चार ने जीत दर्ज की थी. वर्ष 2012 के चुनाव में उसने पांच मुसलमानों को टिकट दिया तो दो ने जीत हासिल की. साल 2007 के चुनाव में कांग्रेस ने छह उम्मीदवार उतारे थे, इनमें से तीन को जीत नसीब हुई. इसी प्रकार साल 2002 में पांच में से तीन, 1998 में आठ में से पांच, 1995 में एक में एक, 1990 में 11 में दो, 1985 में 11 में से आठ और 1980 में 17 उम्मीदवारों में से 12 ने जीत दर्ज की.

कितनी है मुस्लिमों संख्या?
वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक, गुजरात में मुसलमान सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है, जिनकी आबादी में 10 फीसदी के करीब हिस्सेदारी है और राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से करीब 30 सीटों पर उनकी आबादी 15 प्रतिशत से अधिक है. इस साल के अंत तक गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं. 182-सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में निर्वाचन आयोग कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है.

पीएम मोदी कबसे कब तक रहे सीएम?
नब्बे के दशक से ही गुजरात की राजनीति में बीजेपी का दबदबा रहा है. वर्ष 1990 के चुनाव में विधानसभा त्रिशंकु हुई और बीजेपी व जनता दल गठबंधन की सरकार बनी. इसके बाद 1995 के चुनावों से लेकर 2017 तक सभी विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की. प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे.

बीजेपी ने कब दिया था मुस्लिम को टिकट?
बीजेपी ने 1998 के विधानसभा चुनाव में वागरा विधानसभा से अब्दुल काजी कुरैशी को टिकट दिया था. इस चुनाव में उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार इकबाल इब्राहिम ने हराया था. इब्राहिम को 45,490 मत मिले थे जबकि कुरैशी को 19,051 मतों से संतोष करना पड़ा था. इसके बाद बीजेपी ने आज तक किसी भी मुसलामन को उम्मीदवार नहीं बनाया.

क्या बोले बीजेपी के नेता?
इस बारे में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बातचीत में कहा कि यह सही है कि बीजेपी ने पिछले कई गुजरात चुनावों में मुसलमानों को टिकट नहीं दिया लेकिन ऐसा नहीं है कि यह उसके संविधान में लिखा है कि वह उन्हें टिकट ही नहीं देगी. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी धर्म और जाति के आधार पर उम्मीदवार तय नहीं करती बल्कि उम्मीदवारों की स्थानीय लोकप्रियता और उनके जीतने की क्षमता के आधार पर टिकट तय करती है.’’

सिद्दीकी ने बताया कि बीजेपी ‘‘अल्पसंख्यक मित्र’’ कार्यक्रम के जरिए बूथ और जिला स्तर पर मुसलमानों को पार्टी से जोड़ रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले. उन्होंने उम्मीद जताई कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत की क्षमता के आधार पर मुसलमानों को भी टिकट देगी.

1962 से लेकर 1985 कांग्रेस का था दबदबा
साल 1960 में गुजरात राज्य के गठन के बाद 1962 से लेकर 1985 तक के चुनावों में कांग्रेस का दबदबा था. हालांकि इस दौर में भी मुसलमानों को टिकट देने में राजनीतिक दलों ने कंजूसी बरती. इस दौरान विधानसभा पहुंचने वाले मुसलमान उम्मीदवारों की संख्या तीन दर्जन के करीब रही. गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वजीरखान पठान ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कांग्रेस की बदौलत ही मुसलमान गुजरात विधानसभा की दहलीज लांघता रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार के चुनाव में हम उन्हीं सीटों पर मुसलमान उम्मीदवार उतारेंगे, जहां जीत की संभावना प्रबल होगी. शेष सीटों पर हमारी कोशिश बीजेपी के उम्मीदवार को पराजित करने की होगी. हम पार्टी पर टिकटों के लिए अनावश्यक दबाब नहीं बनाएंगे.’’ पठान ने कहा कि जब से गुजरात की सत्ता में बीजेपी आई है, मुसलमानों का चुनाव जीतना दूभर हो गया है.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी सांप्रदायिक राजनीति करती है और यह इस बात से भी साबित होता है कि वह इतने वर्षों में उसने सिर्फ एक ही मुसलमान को टिकट देने योग्य समझा.’’ गुजरात के विधानसभा चुनावों के इतिहास में सिर्फ दो ही बार त्रिशंकु विधानसभा बनी है. पहली बार 1975 के चुनाव में बाबू भाई पटेल के नेतृत्व में जनता मोर्चा और दूसरी बार 1990 के चुनाव में चिमन भाई पटेल के नेतृत्व में किसान मजदूर लोक पक्ष (केएमएलपी), जनता दल और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी.

ये भी पढ़ें:

Gujarat Election: वीरमगाम विधानसभा क्षेत्र से BJP किसे बनाएगी उम्मीदवार? पटेल समुदाय के ये तीन नेता बड़े दावेदार

Botad News: बोटाद में महिला के साथ हुई दरिंदगी, गैंगरेप मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Lok Sabha Elections 2024: बीफ शॉप पर अकबरुद्दीन ओवैसी ने लगाया जिंदाबाद का नारा, निर्मला सीतारमण बोलीं- 'दोनों भाई एक्सपर्ट'
बीफ शॉप पर अकबरुद्दीन ओवैसी ने लगाया जिंदाबाद का नारा, निर्मला सीतारमण बोलीं- 'दोनों भाई एक्सपर्ट'
इस दिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगा टीम इंडिया का ऐलान, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम
इस दिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगा टीम इंडिया का ऐलान, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम
समान नागरिक संहिता भाजपा के 'कोर ईशूज' में, अमित शाह की कोशिश अपने काडर को एक करने की
समान नागरिक संहिता भाजपा के 'कोर ईशूज' में, अमित शाह की कोशिश अपने काडर को एक करने की
Lok Sabha Elections 2024: अगर हुई इंडिया गठबंधन की जीत तो राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री पद के दावेदार, कांग्रेस के इस दिग्गज ने बताई आगे की रणनीति
अगर हुई इंडिया गठबंधन की जीत तो राहुल गांधी होंगे PM पद के दावेदार, कांग्रेस के इस दिग्गज ने बताई आगे की रणनीति
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Amit Shah in Kota: कोटा में अमित शाह की चुनावी रैली, गिनवाई अपने सरकार की उपलब्धियां | Election 2024Bhajan Lal Sharma EXCLUSIVE: राजस्थान के सीएम ने बता दिया बीजेपी कैसे जीतेगी 25 में 25 सीटें..Lalan Singh  EXCLUSIVE: 'पीएम मोदी के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं'- ललन सिंह | Bihar Loksabha ElectionPM Modi Speech: नांदेड़ में पीएम ने राहुल को घेरा बोले 'जैसे अमेठी छोड़ा वैसे..' | Election 2024

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Lok Sabha Elections 2024: बीफ शॉप पर अकबरुद्दीन ओवैसी ने लगाया जिंदाबाद का नारा, निर्मला सीतारमण बोलीं- 'दोनों भाई एक्सपर्ट'
बीफ शॉप पर अकबरुद्दीन ओवैसी ने लगाया जिंदाबाद का नारा, निर्मला सीतारमण बोलीं- 'दोनों भाई एक्सपर्ट'
इस दिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगा टीम इंडिया का ऐलान, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम
इस दिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगा टीम इंडिया का ऐलान, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम
समान नागरिक संहिता भाजपा के 'कोर ईशूज' में, अमित शाह की कोशिश अपने काडर को एक करने की
समान नागरिक संहिता भाजपा के 'कोर ईशूज' में, अमित शाह की कोशिश अपने काडर को एक करने की
Lok Sabha Elections 2024: अगर हुई इंडिया गठबंधन की जीत तो राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री पद के दावेदार, कांग्रेस के इस दिग्गज ने बताई आगे की रणनीति
अगर हुई इंडिया गठबंधन की जीत तो राहुल गांधी होंगे PM पद के दावेदार, कांग्रेस के इस दिग्गज ने बताई आगे की रणनीति
Watch: फिक्स होते हैं मुंबई के टॉस? प्लेसिस और सैम कर्रन की हरकत से मचा बवाल; जानें क्या है सच्चाई
फिक्स होते हैं मुंबई के टॉस? प्लेसिस और सैम कर्रन की हरकत से मचा बवाल
बीजेपी नेता द्वारा महिला कार्यकर्ता से छेड़छाड़ का दावा गलत, वायरल वीडियो का पाकिस्तान से संबंध
बीजेपी नेता द्वारा महिला कार्यकर्ता से छेड़छाड़ का दावा गलत, वायरल वीडियो का पाकिस्तान से संबंध
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए शेयरहोल्डर्स को कितना फायदा होगा 
एचडीएफसी बैंक ने डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए शेयरहोल्डर्स को कितना फायदा होगा 
IPL 2024: इस सीजन इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट गेंद, लिस्ट में एक नाम कर देगा हैरान
इस सीजन इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट गेंद, लिस्ट में एक नाम कर देगा हैरान
Embed widget