अहमदाबाद में फ्लाइट क्रैश में दूसरा चमत्कार, श्रीमद् भगवद गीता सुरक्षित मिली, वीडियो वायरल
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जिंदा बचे ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुमार रमेश बड़े ही किस्मत वाले थे. उनका बचना चमत्कार ही था. इस बीच क्रैश साइट पर एक और चमत्कार भी हुआ.

Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को एअर इंडिया विमान हादसे में कुल मिलाकर 265 जिंदगियां खत्म हो गईं. विमान में सवार कुल 241 यात्रियों की मौत हो गई. एक शख्स चमत्कारिक रूप से इस हादसे में बच गया. जिनका नाम विश्वाश कुमार रमेश है. हादसे का शिकार हुए ड्रीमलाइनर प्लेन में इकॉनोमी क्लास की 238 सीट में से सिर्फ 11ए ऐसी सीट रही, जिसपर बैठे शख्स की जान बच गई थी.
दुर्घटना में जिंदा बचे ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुमार रमेश बड़े ही किस्मत वाले थे. विमान के आग का गोला बनने और फिर इससे किसी का बच निकलना, इसे पूरी तरह से चमत्कार ही माना जा रहा है.
विमान हादसे में क्या हुआ दूसरा चमत्कार?
इस बीच एक दूसरा चमत्कार भी हुआ है. हिंदुओं के पवित्र धार्मिक ग्रंथ श्रीमद् भगवद गीता को आग टच भी नहीं कर पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद राहत और बचाव की टीम मलबे को हटाने का काम कर ही थी, तो उनकी नजर एक किताब पर भी गई. जिसके पन्ने आग की लपटों और धुएं के बीच भी सुरक्षित थे.
श्रीमद् भगवद गीता की किताब रही सुरक्षित
विमान हादसे के बाद जो गीता की किताब मिली, उसके पन्ने पूरी तरह से सलामत हैं. कोई भी शख्स इसे अभी भी आसानी से पढ़ सकता है. स्थानीय लोग इस भयानक और दर्दनाक हादसे के बीच भगवद गीता की किताब का सही सलामत रहने को आस्था से जोड़ रहे हैं. लोगों का मानना है कि ये महज संयोग नहीं हो सकता है.
अहमदाबाद प्लेन क्रेश के बाद अंदर से श्रीमद भगवत गीता की बुक मिली जिसे जरा भी नुकशान नहीं हुआ.
— सनातनी ठकुराइन ❤️ (@mahisinghup) June 13, 2025
सब कुछ जल के ख़ाक हो गया पर भगवान ने अपना अस्तित्व दिखा दिया. pic.twitter.com/kvlsiRL7gQ
एअर इंडिया के विमान में सवार 242 लोगों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के मुताबिक विमान ने रनवे 23 से 13:39 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी थी और उसके महज 5 मिनट बाद ही ये मेघानी नगर के एक रिहायशी इलाके में BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया और फिर चारों तरफ हाहाकार मच गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























