रेप के दोषी आसाराम के आश्रम की जमीन पर बनेगा खेल गांव, यह है गुजरात सरकार का प्लान
Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद शहर में ओलिंपिक विलेज और सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव बनाने जा रही है, जिसके लिए जमीनों के अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है.

Gujarat Latest News: रेप दोषी आसाराम बापू के आश्रम की जमीन को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए अधिग्रहित किया जाएगा. दरअसल, ऐसा 2036 के गेम के लिए ओलिंपिक्स की सुविधा तैयार करने के लिए किया जा रहा है. जिन जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है उसमें आसाराम का मोटेरा आश्रम भी शामिल है. गुजरात सरकार सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और ओलिंपिक विलेज तैयार करने पर काम कर रही है. इसी के तहत जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है.
टीओआई के मुताबिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नजदीक 650 एकड़ की जमीन पर स्पोर्ट्स फैसिलिटी बनाई जा रही है. संत श्री आसाराम आश्रम, भारतीय सेवा समाज और सदाशिव प्रज्ञा मंडल को शिफ्ट किया जाएगा. इनकी जमीन अधिकृत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अहमदाबाद नगऱ निगम आयुक्त, अहमदाबाद जिला कलेक्टर, Auda के सीईओ ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
रिहायशी स्थान की जमीनों का भी होगा अधिग्रहण
इन्हें आश्रमों के लिए वैकल्पिक जमीन दिलाई जाएगी. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मास्टर प्लान में शिवनगर और वंजारा वास के रिहायसी इलाके भी शामिल हैं. दरअसल, 20 फरवरी 2025 को सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में एक कमेटी ने तय किया था कि अहमदाबाद नगर निगम रिहायस के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करेंगे. अहमदाबाद के कलेक्टर को जमीन अधिग्रहण की जिम्मेदारी दी गई है.
ओलिंपिक विलेज बनाने की जिम्मेदारी इस एजेंसी को दी गई
सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और ओलिंपिक विलेज के मास्टर प्लान की तैयारी करने वाली अंतरराष्ट्रीय एजेंसी AUDA ने जमीनों को चिह्नित किया है. इसकी प्राथमिक रिपोर्ट तैयार है. इस प्लान में भाट, मोटेरा, कोटेश्वर, और सुगढ़ की 600 एकड़ की मजीन और साथ ही साबरमती रिवरफ्रंट की 50 एकड़ की जमीन शामिल है. AUDA का कहना है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास की जमीन को चिह्नित किया जा चुका है और प्राइमरी मास्टर प्लान भी तैयार है जिसमें जमीनों का अधिग्रहण शामिल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























