अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद सोशल मीडिया पर वायरल विजय रुपाणी की पुरानी तस्वीर, फ्लाइट में होने का है दावा
Vijay Rupani News: अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. विमान लंदन जा रहा था. इस विमान में राज्य के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय रुपाणी के सवार होने का दावा किया जा रहा है.

Vijay Rupani News: गुजरात स्थित अहमदाबाद में एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान, गुरुवार दोपहर क्रैश हो गया. इस विमान में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय रुपाणी के सवार होने का दावा किया जा रहा है. एक बोर्डिंग पास भी सामने आया है. अब उनके विमान में मौजूदगी की एक तस्वीर सामने आई है. हालांकि यह तस्वीर हालिया विमान की नहीं है. सोशल मीडिया पर इस फोटो को एअर इंडिया 171 बोइंग 787-8 से जोड़कर बताया जा रहा है, हालांकि यह सच नहीं है.
विमान में 169 भारतीयों समेत 242 यात्री सवार थे. हादसे के थोड़ी देर बाद एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया. एअर इंडिया की ओर से 1800 5691 444 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. इसके साथ ही नागरिक उड्डयन विमान मंत्रालय और अहमदाबाद पुलिस ने भी नंबर जारी किया.
अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि 07925620359 पर लोग जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 011-24610843, 9650391859 संपर्क सूत्र जारी किया है.
चश्मदीद ने क्या कहा?
उधर, इस हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि यहां से 200 मीटर की दूरी पर मेरा ऑफिस है. जैसे ही मैं ऑफिस से बाहर निकला, मुझे बहुत तेज़ आवाज़ सुनाई दी, और अचानक से पूरे इलाके में धुआँ भर गया. यहां हंगामा मच गया और फिर हमने देखा कि ये दुर्घटना हुई है. जब मैं मौके पर पहुंचा, तो मैंने देखा कि यहां मलबा बिखरा हुआ है, आग लगी हुई है और धुआं उठ रहा है. कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. तब हमें पता चला कि विमान के पंख यहां गिर गए और एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.हमें हताहतों के बारे में नहीं पता लेकिन यहाँ एक इमारत है जहाँ डॉक्टर रहते हैं.
वहीं इस हादसे पर विभिन्न सियासी दलों के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा कि बहुत दु:ख की बात है कि एयर इंडिया का एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है. हमारी अपील यही होगी सरकार से कि यात्रियों को बचाएं, उनका इलाज हो.
उधर, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल उस अस्पताल में पहुंच गए हैं, जहां घायलों को लाया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















