अहमदाबाद विमान हादसा: कैसे हुआ हादसा, कितने देशों के यात्री थे, क्या है रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट?
Air India Plane Crash Reason: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, विमान में सवार सभी की मौत हो गई.

Ahmedabad Plane Crash Reason: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को बड़ा विमान हादसा हुआ. एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. एआई171 विमान में 242 लोग सवार थे. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.
कहां हुआ हादसा?
सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के तीन मिनट के भीतर मेघाणी नगर इलाके में ये हादसा हुआ. विमान डॉक्टर्स हॉस्टल पर क्रैश हुआ.
कब हुआ हादसा?
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अनुसार, एआई-171 ने दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी. रनवे 23 से उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान हादसे का शिकार हो गया.

कहां जा रहा था विमान?
यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था.
कितने यात्री सवार थे?
विमान में कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 12 क्रू मेंबर्स शामिल हैं.
यात्री के अलावा कितने लोग चपेट में?
डॉक्टर्स हॉस्टल पर क्रैश होने की वजह से 15 डॉक्टर्स जख्मी हुए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. स्थानीय पार्षद ने बताया कि क्रैश साइट पर कम से कम 20 से 25 लोग शिकार हुए होंगे. उन्होंने कहा कि सातवीं मंजिल से लोग जान बचाने के लिए कूदे हैं. वो भी घायल हैं.

बड़ी हस्ती सवार
विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे. वो अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे.
किन किन देशों के लोग इस प्लेन में सवार थे?
230 यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक थे. वहीं 53 ब्रिटिश नागरिक,7 पुर्तगाली नागरिक और 1 कनाडाई नागरिक थे. सभी को अस्पताल ले जाया गया.
विमान के कैप्टन कौन थे?
विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.
कैसे हुआ हादसा?
विमान हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि विमान नीचे आ रहा है और अचानक आग का गोला बन जाता है. तभी अफरातफरी मत गई. लोग क्रैश स्थल की तरफ भागे. दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. लोग मदद करते दिखे. आग बुझाते दिखे.
इस हादसे के कारणों को जानने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद इसी से खुलासा होगा कि ये विमान कैसे क्रैश हुआ. दरअसल, ब्लैक बॉक्स कभी नष्ट नहीं होता है. इसमें विमान की सारी गतिविधि रिकॉर्ड होती है.
रेस्क्यू कैसे चला?
रेस्क्यू के काम में एनडीआरएफ की तीन टीमें यानी 90 लोग काम कर रहे हैं . तीन और टीमें वडोदरा से आ रही हैं.
हादसे के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद जा रहे हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू भी रवाना हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं.

विमान कितना पुराना था?
14 दिसंबर 2013 को यह बोइंग ड्रीमलाइनर 787/8 विमान पहली बार उड़ा. यानि 12 साल पुराना विमान है. ये विमान 30 साल तक उड़ाया जा सकता था. इसका नंबर है एआई171. इस विमान में 300 यात्री बैठ सकते थे.

पहले भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुआ हादसा
साल 1988 में भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हुआ था. तब इस हादसे 133 लोगों की मौत हो गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















