6 अप्रैल को BJP का स्थापना दिवस, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बोले, 'पिछले 45 साल से हम...'
BJP Foundation Day: दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर सुबह 9 बजे प्रदेश कार्यालय में झंडातोलन होगा. इसमें सभी सांसद और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.

BJP Foundation Day Programs In Delhi: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्थापना दिवस को लेकर दिल्ली इकाई ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि 6 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय के साथ-साथ सभी 14 संगठनात्मक जिलों में झंडातोलन और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस दौरान दिल्ली की राजनीति में योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा.
प्रदेश कार्यालय में सुबह 9 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''स्थापना दिवस पर सुबह 9 बजे प्रदेश कार्यालय में झंडातोलन होगा, जिसमें सभी बीजेपी सांसद और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके बाद पुष्पांजलि और मिठाई वितरण का आयोजन होगा. दोपहर में वरिष्ठ नेता अलग-अलग जिलों में कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.''
कौन कहां होगा मौजूद?
- वीरेन्द्र सचदेवा: शाहदरा
- डॉ. अलका गुर्जर: पश्चिमी दिल्ली
- हर्ष मल्होत्रा: मयूर विहार
- पवन राणा: नवीन शाहदरा
- मनोज तिवारी: उत्तर पूर्व जिला
- योगेन्द्र चंदोलिया: उत्तर पश्चिम जिला
- कमलजीत सहरावत: नजफगढ़
- रामवीर सिंह बिधूड़ी: दक्षिणी दिल्ली
- बांसुरी स्वराज: करोल बाग
- प्रवीण खंडेलवाल: चांदनी चौक
- विष्णु मित्तल: केशवपुरम
- दिनेश प्रताप सिंह: नई दिल्ली
- सारिका जैन: महरौली
- नरेश वशिष्ठ: बाहरी दिल्ली
बीजेपी एक आंदोलन है- वीरेन्द्र सचदेवा
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, “बीजेपी सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक आंदोलन है. पिछले 45 साल से हम देश विरोधी ताकतों से लड़ते हुए राष्ट्र को विकसित बनाने में जुटे हैं.” उन्होंने जोड़ा कि आज भारत वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है.
बहरहाल देशभर में बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर तैयारियों में जुटे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस दिन केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश होगी. दिल्ली में करीब 26 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है. स्थापना दिवस के मद्देनजर पार्टी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.
Source: IOCL