विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा मेडल, संजय सिंह बोले- 'भले ही BJP इस फैसले से...'
Vinesh Phogat News: देश इसकी उम्मीद कर रहा था कि विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल जरूर मिलेगा. लेकिन सीएएस ने ओलंपिक से अयोग्य किए जाने के खिलाफ विनेश की अपील खारिज कर दी.

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को मेडल मिलने की उम्मीद को झटका लगा है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने अयोग्य किए जाने के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया है. इस पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि विनेश फोगाट अपनों की साजिश का शिकार हुई हैं.
संजय सिंह ने आगे कहा, "जब सेमीफ़ाइनल में 50 kg वजन के साथ विनेश ने कुश्ती जीती थी तो आख़िर सिल्वर मेडल क्यों नहीं मिला? भले ही IOA और BJP इस फ़ैसले से खुश हों देश दुखी है. विनेश के साथ देश."
अपनों की साज़िश का शिकार हुई @Phogat_Vinesh
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 14, 2024
जब सेमीफ़ाइनल में 50 kg वजन के साथ विनेश ने कुश्ती जीती थी तो आख़िर सिल्वर मेडल क्यों नहीं मिला?
भले ही IOA और BJP इस फ़ैसले से खुश हों देश दुखी है.
विनेश के साथ देश pic.twitter.com/FtZbwCLHfm
बता दें कि विनेश फोगाट को ओलंपिक में फाइनल खेलने से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा हो गया था. इसी फैसले के खिलाफ उन्होंने अपील की थी. अगल विनेश फाइनल हार भी जातीं तब भी उन्हें सिल्वर मेडल जरूर मिलता. लेकिन अयोग्य घोषित किए जाने की वजह से फाइनल में शामिल नहीं हो पाईं.
विनेश फोगाट के मुद्दे पर संजय सिंह पहले भी बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं. हाल ही में हरियाणा के रादौर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, "हरियाणा का बहादुरी का इतिहास रहा है. हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट को उस दिन सड़क पर पीटा गया, घसीटा गया जिस दिन संसद भवन का उद्घाटन हो रहा था. हरियाणा वालों, हमारी बेटी के इस अपमान का बदला ज़रूर ले लेना और इस बार चुनाव में BJP को पराजित कर देना."
वहीं विनेश फोगाट के गांव बलाली में रविवार को सांगवान खाप की अगुवाई में चरखी दादरी में सर्वजातीय सर्वखापों की महापंचायत हुई. इसमें विनेश फोगाट को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई. पंचों ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह सुनिश्चित करे कि भविष्य में इस प्रकार की घटना किसी भी खिलाड़ी के साथ न हो. विनेश को खेलों में योगदान देने के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाए
मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, 'राज्यपाल का पद लोकतंत्र पर बोझ, खत्म किया जाना चाहिए'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















