विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर, सीएम रेखा गुप्ता ने रखा प्रस्ताव, आतिशी ने क्या कहा?
Delhi Assembly Speaker: दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में विजेंद्र गुप्ता स्पीकर चुने गए. उनके नाम का प्रस्ताव सीएम रेखा गुप्ता ने रखा. पूर्व सीएम आतिशी ने विजेंद्र गुप्ता को बधाई दी.

Delhi Assembly Speaker-Deputy Speaker: दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता की सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र जारी है. इस सत्र में नई विधानसभा के स्पीकर के लिए चुनाव किया गया. बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया. उनके नाम का प्रस्ताव सीएम रेखा गुप्ता ने रखा.
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने हाथ मिलाकर बधाई दी. नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को सीएम रेखा गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी उन्हें स्पीकर की कुर्सी तक ले गई.
हालांकि इसके बाद हंगामा भी हुआ. आतिशी ने विधानसभा में सीएम कार्यालय से भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की फोटो हटाने का मुद्दा सदन में उठाया. आप का दावा है कि अब इसकी जगह पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और महात्मा गांधी की तस्वीर लगाई गई है. आप का कहना है कि नई तस्वीर पर आपत्ति नहीं है, लेकिन आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाना गलत है.
स्पीकर ने क्या कहा?
इसपर स्पीकर ने कहा कि शिष्टाचार संबोधन था. राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था. मैं कड़े शब्दों में आतिशी के व्यवहार की निंदा करता हूं. विपक्ष के गैर-जिम्मेदराने रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नियम कानून उल्लंघन करने पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसके बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा जानकारी दी थी कि विधानसभा में सभी विधायकों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पूरा हो गया. दोपहर 2 बजे स्पीकर का चुनाव होना है, जिसके कुछ समय बाद ही दोनों के नाम का ऐलान हो गया.
कौन हैं विजेंद्र गुप्ता?
61 वर्षीय विजेंद्र गुप्ता रोहिणा से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष भी रहे. पहले नगर निगम पार्षद और फिर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का सफर विजेंद्र गुप्ता ने तय किया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को मिलने वाले हैं 2500 रुपये, आतिशी को CM रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















