संजय सिंह का विजय शाह पर हमला, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान पर कहा- 'बीजेपी देश को...'
Sanjay Singh News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान को लेकर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह पर विपक्ष लगातार हमलावर है. संजय सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

Sanjay Singh On Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विपक्षी दलों के नेता उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग कर दी है. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
संजय सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "बीजेपी सिर्फ देश को तोड़ सकती है, जोड़ नहीं सकती. यही है भाजपा की असली मानसिकता. भाजपा का बददिमाग मंत्री देश की बहादुर बेटी सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता रहा है. सेना की इस बहादुर बेटी का अपमान करने वाले मंत्री की गिरफ्तारी कब होगी."
भाजपा सिर्फ देश को तोड़ सकती है, जोड़ नहीं सकती। यही है भाजपा की असली मानसिकता। भाजपा का बददिमाग मंत्री देश की बहादुर बेटी सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता रहा है। सेना की इस बहादुर बेटी का अपमान करने वाले मंत्री की गिरफ्तारी कब होगी? pic.twitter.com/1G4EKVCIfe
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 13, 2025
बीजेपी ने मांगा जवाब
वहीं सूत्रों के मुताबिक कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी मंत्री विजय शाह से नाराज है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही पार्टी नेतृत्व ने विजय शाह को तलब कर उनके बयान को लेकर जवाब मांगा है.
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए पूरी टुकड़ी का नेतृत्व किया था. वह कई आतंकवाद विरोधी अभियानों का हिस्सा रही हैं और उनकी बहादुरी के लिए उन्हें कई सम्मान भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















